Loading...
अभी-अभी:

स्कूल के नाम पर बच्चे जाते थे हुक्काबार, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

image

Jan 10, 2018

भिलाई। सूपेला के चौहान इस्टेट काम्प्लेक्स में मुख​बिर की सूचना पर देर शाम पुलिस ने तेरह चौदह साल के नाबालिग स्कूली बच्चों को हुक्का परोसते हुये रँगे हाथ पकडकर बार संचालक को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी शशिमोहन सिंह ने कल देर शाम नाबालिगों के परिजनों को बुलाकर पत्रकारों के साथ एक काउंसिलिंग भी करवाई जिसमे समाज मे व्याप्त इस आधुनिकता की दौड़ में छोटे छोटे किशोरावस्था के युवा किस तरह इनके चंगुल में जकड़ते जा रहे है, इस पर एक चर्चा की गई है। उसके बाद नाबालिगों को भी इस बात का एहसास हुआ कि हम अपने माता पिता के विश्वास को इस तरह धोखा देकर किस तरह के करियर का निर्माण कर रहे है। भिलाई के नामी गिरामी स्कूल डीपीएस रिसाली केपीएस नेहरू नगर शंकरा सेक्टर 10 सेंट थॉमस एमजीएम जैसे स्कूल के बच्चे घर से ट्यूशन के नाम से निकलकर इस तरह टोलियो में हुक्का बार पहुंचते है। अभी हाल ही में पुलिस ने नाबालिगों को हुक्का ना पिलाने और देर रात 10 बजे के बाद इसे बंद करने को लेकर लगातार अभियान चलाया है। इसी कड़ी में यह कार्यवाही भी की गई थी। पांचो नाबालिग छात्र छात्राओं को समझाइश देकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।