Loading...
अभी-अभी:

टीए बिल घोटाले की जांच पूरीः महिला सब इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी

image

Jan 22, 2018

**बिलासपुर**। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तीन साल पहले हुए टी ए घोटाले की जांच पूरी हो गई है। जांच पूरी होने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय की महिला सब इन्स्पेक्टर राजकुमारी किंडो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। **क्या था मामला...** एसपी ऑफिस में पदस्थापना के दौरान एसआई राजकुमारी किंडो को टीए बिल बनाने का प्रभार सौंपा था। उन्होंने करीब 36 पुलिसकर्मियों के नाम पर फर्जी टीए बिल बना दिए और फर्जी बिल बनाकर इन पुलिसकर्मियों के खाते में करीब 15 लाख रुपए ट्रांसफर करवा दिए, जिसे अधिकांश पुलिसकर्मियों ने खाते से निकाल भी लिया था। जिसकी जांच की जा रही थी।जांच पूरी होने पर देर रात उन्हें उनके घर से गिरफ्तार लिया गया। **पुराने पेंडिंग मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश...** लम्बे समय से चल रही जाँच नए एसपी आरिफ शेख के आते ही पूरी हो गई, और सरकारी पैसे का घोटाले में दोषी पाए जाने पर महिला सब इंस्पेक्टर राजकुमारी किंडो को पुलिस ने जेल भिजवा दिया है। साथ ही नए एसपी ने पुराने पेंडिंग मामलों की तह पर जाना शुरू कर दिया है, सभी थानों की डायरी और पेंडिंग मामलों पर एसपी की नजर है। उन्होंने पेंडिंग मामले निपटाने की शुरुआत अपने कार्यालय से की है। साथ ही मामलों को निपटाने थानेदारों को समय सीमा दी गई है। टीए बिल घोटाले की जाँच एएसपी अर्चना झा ने की उन्होंने बताया की 15 लाख का घोटाला शाखा प्रभारी ने किया था, जांच में दोषी पाए जाने के बाद गिरफ्तारी कर ली गई है।