Loading...
अभी-अभी:

पर्यावरण से खिलवाड़ः फैक्ट्री के धुएं से पूरा गांव परेशान

image

Jan 22, 2018

**धमतरी।**आज के समय में गांव और शहर का विकास तेजी से हो रहा है, और आये दिन नये-नये उद्योग और फैक्ट्री स्थापित हो रहे हैं, लेकिन धमतरी में फैक्ट्री और कारखाने लगाने के बाद पर्यावरण नियमों की जमकर धज्जियां उडाई जा रही है, जिसका एक असर जिले के सोरम गांव में देखने को मिल रहा है, जहां एक फैक्ट्री से निकलने वाले असहनीय धुंऐ से पूरे गांव के लोग परेशान हैैं, आलम ये है की स्कूली बच्चे मुंह में रूमाल बांधकर पढाई करने को मजबूर हैं,जिसकी शिकायत स्कूली बच्चो ने जिला प्रशासन से की है व फैक्ट्री को बंद करवाने की मांग कर रहे हैं। दरअसल शहर से लगे हुऐ सोरम गांव मे एल्युमिनियम की फैक्ट्री चल रही है, जहां की चिमनी से खतरनाक और असहनीय धुंआं निकलता है, बता दें कि ये फैक्ट्री गांव से ही लगी हुई है, जिसके चलते यहां के लोगों को ज्यादा परेशानी सांस लेने में हो रही है। **पहले भी की थी शिकायत...** छात्रों की मानें तो फैक्ट्री से निकलने वाले धुंऐ को लेकर संचालक से शिकायत की गई थी, जिसके बाद फैक्ट्री मालिक ने फैक्टी में खराबी को सुधारने का भरोसा दिलाया था,लेकिन महिनों बीत जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है,छात्रों का कहना है की फैक्ट्री से निकलने वाली असहनीय गंध से कई बच्चे बीमार हो चुके हैं, और कई बच्चों को स्कूल में उल्टी और घबराहट भी होती है, वहीं छात्रों ने इस मसले पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर आने वाले दिनों मे आंदोलन की चेतावनी प्रशासन को दी है। बहरहाल जिला प्रशासन जांच के बाद फैक्ट्री पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।