Loading...
अभी-अभी:

भालुओं के हमले से महिला घायल

image

Aug 3, 2017

बिलासपुर : मरवाही में एक बार फिर भालुओं के हमले के मामले सामने आने लगे हैं। जहां मरवाही वनमंडल के खोड़री रेंज के करगीखुर्द गांव में सेमबाई नामक महिला जो गांव की सीमा से सटे जंगल की तरफ गई थी। वहां मादा भालू और उसके दो बच्चों ने उस पर हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला के चिल्लाने पर जब गांव के कुछ लोग वहां पहुंचे तब तीनों भालू जंगल की ओर भाग गए। इसमें घायल महिला को सेनेटोरियम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार जारी हैं। दो दिन पहले इसी जंगल में भालुओं ने दो और लोगों को घायल किया था। जिनको गंभीर हालत में सिम्स रेफर किया गया हैं।  पिछले करीब तीन महीने से इस वनमंडल में भालुओं के हमले का कोई मामला सामने नहीं आने से वनविभाग ने राहत की सांस ली थी, पर अब खोडरी रेंज में भालुओं के हमले से वन विभाग ने लोगों को शाम के बाद जंगल में जाने से परहेज करने की हिदायत दी हैं।