Loading...
अभी-अभी:

महतारी जतन योजना पर महंगाई की मार

image

Jul 7, 2017

धमतरी : एक तरफ प्रदेश सरकार ने महिलाओं को कुपोषण से बचाने के लिये महतारी जतन योजना शुरू की हैं। तो वही दूसरी तरफ धमतरी में महंगाई के चलते अब यही योजना दम तोड़ती नजर आ रही हैं। वजह हैं कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शासन सामग्री का खर्च बहुत ही कम दे रही हैं। ऐसे हालात में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अब इस योजना को बंद करने की मांग करने लगे हैं। महतारी जतन योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार दिया जाता हैं। जिसमें गर्भवती महिलाओं को रेडी-टू-ईट के साथ-साथ गर्म भोजन और आंगनबाड़ी केन्द्र में विशेष देखभाल, पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, सहित शासन द्वारा संचालित अनेक योजनाओं का लाभ दिया जाता हैं, लेकिन मौजूदा दौर में महंगाई के चलते आंगनबाड़ी चलाने वाले कार्यकर्ताओं पर महतारी जतन योजना भारी पड़ रहा हैं। कार्यकर्ताओं को शासन सामग्रियों का खर्च इतना कम दे रही हैं कि वे अब योजना को बंद करने की मांग करने लगे हैं। उनकी माने तो इस महंगाई में चावल, दाल, सब्जी सहित अन्य खाद्य सामग्रियों का खर्च वहन करना मुश्किल हो गया हैं। सरकार की ओर से खाद्य सामग्री के एवज में राशि दी जाती हैं, लेकिन यह राशि इतनी कम हैं कि मानदेय से ही पूर्ति करनी पड़ रही हैं। बहरहाल जिला प्रशासन ने मामला शासन स्तर पर होने का हवाला देते हुये शासन से मार्गदर्शन सहित उचित कार्रवाई की बात कह रहे हैं।