Loading...
अभी-अभी:

लोरमी विधायक और संसदीय सचिव के सरकारी निवास का किसान ने किया घेराव

image

Jul 27, 2017

मुगेंली : किसान मजदूर महासंघ के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर लोरमी विधायक और संसदीय सचिव के सरकारी निवास का घेराव किया। किसानों ने लोरमी के मुंगेली चौक पर एक आमसभा आयोजित कर सभी किसानों को एकत्रित कर विधायक निवास का घेराव करने निकले। वहीं विधायक निवास में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो पाए इसके लिए सुरक्षा का इंतजाम किया गया था। भारी संख्या में जिले के पुलिस बल विधायक निवास की सुरक्षा में तैनात थी।

सैकड़ों किसानों को विधायक निवास के सामने ही रोक लिया गया, जिन्हें अपना प्रतिनिधि भेजकर विधायक से बात करने को कहा गया, लेकिन सभी किसान विधायक से मिलने की अपनी बात पर अड़े रहे। जिसके बाद विधायक किसानों से मिलने पहुचें। तब किसानों ने विधायक के समक्ष अपनी मांगे रखी। किसानों ने कहा कि धान पर 4 साल का बोनस दिया जाये, धान का समर्थन मूल्य जो घोषणा पत्र में दिया गया था उस पर धान खरीदी की जाये, इस तरह 6 मांगे थी। जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि किसानों की मांगों को लेकर वे प्रदेश के मुखिया से बात करेगें। जल्द ही उनकी मांगे पूरी की जायेगी।