Loading...
अभी-अभी:

शिक्षाकर्मियों की आई भीख मांगने की नौबत

image

Dec 31, 2017

रायपुर। प्रदेश में नए साल का जश्न मनाने की तैयारी चल रही है लेकिन प्रदेश के एक बड़े वर्ग की आंखे इस जश्न के मौक पर सूनी रहने वाली है। दरअसल शिक्षाकर्मियों को पिछले दो माह से वेतन ही नहीं मिला है। ऐसे तकरीबन 90 हजार शिक्षाकर्मी प्रदेश में हैं जो वेतन की राह तक रहे हैं। शिक्षाकर्मियों को नवंबर माह का वेतन नहीं मिला है और अब दिसंबर भी समाप्त होने पर है। वहीं कई शिक्षाकर्मियों को अक्टूबर माह से वेतन नहीं दिया गया है। जनपद और जिला पंचायतों के चक्कर काट-काट कर शिक्षाकर्मी निराश हो चुके हैं। कई शिक्षाकर्मियों को वेतन नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है। कई शिक्षाकर्मियों ने अपने घर के जेवरातों को इस उम्मीद से गिरवी रख दिया है कि अगले माह उन्हें वेतन मिल जाएगा और वे साहूकार को पैसा लौटा देंगे। राजधानी के धरसींवा ब्लॉक के शिक्षाकर्मी रायपुर की सड़कों में भीख तक मांगने की तैयारी कर ली है।