Loading...
अभी-अभी:

शिक्षाकर्मियों ने आक्रोशित हाकर जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन

image

Jan 9, 2018

गरियाबंद। राजिम, फिंगेश्वर नगर पंचायत अधीनस्थ संचालित प्राथमिक पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल के तक़रीबन दर्जन भर स्कूलो के 45 शिक्षको का वेतन विगत महीनो से अप्राप्त है। नगर मुख्यालय के स्कूलो में दूर दराज से आकर यहाँ निवासरत शिक्षको के द्वारा स्कूली बच्चो को अध्यापन कार्य निष्पादन करने की माहितीपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वाहन करने के उपरांत उन्हें मासिक वेतन नही मिलने से परिवार के भरन पोषण व नियमित दिनचर्या अनुसार जीवकोपार्जन में मानसिक एवं आर्थिक परेशानिओं का सामना करना पढ़ रहा है। उक्त आशय को लेकर शिक्षाकर्मीयों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से वेतन अप्राप्त होने का हवाला देते हुए अतिशीघ्र वेतन प्रदाय करने की मंशा जाहिर करते अपनी बात रखी किन्तु वाद विवाद की स्थिति निर्मित होते देख शिक्षाकर्मी आक्रोशित होकर नगर के स्थानीय तहसील कार्यलय में जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपते हुए आरोप लगाये है, की मुख्य नगर पालिका अधिकरी से लबित वेतन की मांग करने के साथ ही विलम्ब होने की जानकरी चाहने पर उन्होंने कार्यलय से बाहर भाग जाओ करके अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया है। इस पर शिक्षाकर्मियों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी के खिलाफ अभद्रतापूर्वक व्यवहार किये जाने को लेकर आक्रोश प्रकट करते हुए स्थानीय तहसील कार्यालय में कलेक्टर के नाम से तहसीलदार को ज्ञापन सौपते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा अभद्रता पूर्वक व्यवहार किये जाने की त्वरित कार्यवाही करने के साथ ही 3 दिन के भीतर वेतन नही मिलने की स्थिति में नगर के सभी शैक्षणिक संसथान का बहिष्कार कर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है। उक्त आशय की जानकारी लेने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरवंश सिह ने कहा की शिक्षाकर्मी ने जबरदस्ती दबाव बनाकर नियम विरुद्ध तरीके से वेतन अहरन करने को लेकर वाद विवाद की स्थिति निर्मित किये है मेंरे उपर लगाये गए आरोप निराधार है।