Loading...
अभी-अभी:

शिविर में बस से पहुंचे कलेक्टर

image

Jul 13, 2017

बेमेतरा : शासकीय अधिकारियों के द्वारा दौरे के नाम पर फिजूलखर्चे का आरोप हमेशा लगते रहते हैं। वही बेमेतरा जिले के कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने एक पहल करते हुए जिला स्तरीय सभी कार्यक्रमों में ट्रेवल बस से जिला अधिकारियों को शिविर के लिए रवाना किया और स्वयं भी बस में बैठ कर शिविर में पहुंचे। 

जिले के नवपदस्थ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने पर्यावरण के संरक्षण के साथ ही राज्य शासन के अधिकारियों के पैट्रोल-डीजल के फिजूलखर्च को रोकने के लिए एक अच्छी पहल की।  जिले के अंदर होने वाले जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में जिले के आला अधिकारियों के साथ स्वयं बस में बैठ कर शिविर स्थल के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा कि जब एक ही जगह सभी को जाना हैं, तो क्यों न पर्यावरण  संरक्षण के साथ आर्थिक फिजूलखर्चो को रोका जाये और अधिकारी भी समय पर शिविर में पहुंचे। लोगों की समस्या का निराकरण भी सभी अधिकारियों के होने से तत्काल होगा। कलेक्टर कार्तिकेय गोयल की इस पहल की सराहना संसदीय सचिव लाभचंद बाफना ने भी किया और इसे अच्छी पहल कहा हैं।