Loading...
अभी-अभी:

सब्जी मार्केट में भीषण आग 100 से अधिक दुकानें जलीं

image

Jan 10, 2018

**रायगढ़**। शहर के बीच स्थित सबसे बड़े सब्जी मार्केट संजय कॉम्पलेक्स में आज करीब 3:00 बजे अचानक आग लग गई। आग से व्यापारियों को लगभग एक करोड़ का नुकसान हुआ। आग में 100 से अधिक दुकानें जल गई, और कई दुकानों का सामान जलकर खाक हो गया। जैसे ही इस आगजनी की घटना की जानकारी निगम को लगी तब एक के बाद एक चार फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। लगातार फैलती आप के चलते जिंगल नलवा तथा अन्य उद्योगों के फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया तब कहीं जाकर सुबह 8:00 बजे आग पर काबू पाया गया, समय पर अगर फायर ब्रिगेड पहुँचती तो काफी हद तक नुकसान से बचा जा सकता था, लेकिन इस देरी से संजय कांपलेक्स के लगभग 100 दुकान में सामान पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। **फायर ब्रिगेड भेजने में देरी..**. इस मामले में सब्जी व्यापारियों ने आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट बताया है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है ।अपने नुकसान के बारे में बताते हुए सब्जी मार्केट के व्यापारी बताते हैं, कि अचानक लगी आग से उनके दुकान में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया है और उन्हें मौका तक नहीं मिला वह कहते हैं कि इसआग की जानकारी उन्हें कांप्लेक्स के ही लोगों ने फोन पर दी और जब तक पहुंचे तब तक आस पास की दुकानें भी उसकी चपेट में आ चुकी थी। उनका कहना है कि आगजनी की घटना शार्ट सर्किट से हो सकती है और इसके कारणों की जांच होनी चाहिए ,कुछ व्यापारियों का आरोप है कि निगम को सूचना मिलने के बाद भी तत्काल फायर ब्रिगेड नही भेजी, यहां से करोड़ो रूपये की टैक्स वसूली निगम के लोग करते हैं, पर आग जैसी बड़ी घटना पर काबू पाने के लिए कोई योजना नहीं है। वही मौके पर पहुंची महापौर ने बताया कि इस आगजनी की घटना से गरीब व्यापारियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है और इसके लिए कोई पहल की जाएगी ताकि इन के नुकसान की भरपाई हो सके। रायगढ़ नगर निगम से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित शहर के सबसे बड़े संजय कांपलेक्स में लगी भयंकर आग ने कई सवाल भी उठाए हैं, क्योंकि मार्केट के अंदर फायर ब्रिगेड जाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी और छोटी फायर ब्रिगेड कुछ हद तक अंदर ले जाकर दुकानों की आग बुझाई गई। इस पूरे मामले में अगर जांच होती है, तो कई चौंकाने वाले परिणाम सामने आ सकते हैं।