Loading...
अभी-अभी:

प्रसून जोशी ने पद्मावत से जुडी कांटछांट की खबरों को बताया गलत

image

Jan 10, 2018

हाल ही में पद्मावत फिल्म को कई विवादों से गुजरना पड़ रहा है और इसके विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे है। पहले यह फिल्म 1 दिसंबर तक रिलीज हाने वाली थी लेकिन विवादों के चलते यह फिर रूक गई। कुछ दिनो बाद बहस का मुद्दा गर्माया भी था तब इस फिल्म के कुछ सीन में कांटछांट कर दी गई और फिल्म का नाम पद्मावत कर दिया गया। अभी हाल ही में प्रसून जोशी ने कांटछांट की खबरों को गलत बताते ​हुए सेंसर बोर्ड प्रमुख प्रसून जोशी ने मंगलवार को कहा कि फिल्म पद्मावत के प्रमाणन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। और इसमें किसी तरह के कांटछांट की खबरें गलत हैं। जोशी ने कहा कि फिल्म निर्माताओं ने बोर्ड की सलाहकार पैनल के सुझाव के मुताबिक बदलाव के साथ फिल्म का प्रिंट फिर से दिया। उन्होंने एक समाचार एजेंसी से कहा, फिल्म के निर्माताओं ने पांच संशोधनों के साथ फिल्म का अंतिम प्रिंट सौंपा। इन संशोधनों में उन टिप्पणियों और सुझावों को समाहित करने की कोशिश की गई है जो सलाहकार पैनल की तरफ से सुझाए गए थे। ये बदलाव समाज की भावनाओं को ध्यान में रखकर किए गए हैं। जोशी ने एक बयान में कहा, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा पहले ही इससे अवगत करा दिया गया है और फिल्म को यूाए प्रमाणपत्र दिया गया है। सेंसर बोर्ड की प्रक्रिया पूरी है और दृश्यों में कांटछांट के बारे में कोई भी खबर पूरी तरह गलत है। सेंसर बोर्ड ने 30 दिसंबर को जारी बयान में कहा था कि फिल्म को यूए प्रमाणपत्र मिलेगा और इसमें कुछ बदलाव होंगे तथा फिल्म का शीर्षक भी बदल सकता है। जोशी ने मंगलवार को कहा कि सेंसर बोर्ड फिल्म को मंजूरी दे चुकी है और सेंसर बोर्ड को अब विवाद में नहीं खींचना चाहिए। यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी।