Loading...
अभी-अभी:

सशस्त्र बल के जवान ने युवती को दिया शादी का झांसा, करता रहा दैहिक शोषण

image

Jul 12, 2017

कोरबा : युवती को शादी का झांसा दे कर सशस्त्र बल के एक जवान ने दैहिक शोषण किया। युवती ने उरगा  थाना में शिकायत कर जवान के खिलाफ 376 का मामला दर्ज करवाया।  बताया जा रहा हैं कि उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम तिलकेजा में रहने वाली एक युवती का प्रेम प्रसंग सशस्त्र बल के जवान टीकेश्वर कैवर्त से पिछले तीन साल से चल रहा था। इस बीच युवती टीकेश्वर पर शादी का दबाव बनाने लगी, जब पुलिस के इस जवान ने शादी से इंकार कर दिया तो युवती ने टिकेश्वर के खिलाफ उरगा थाने में शिकायत दर्ज करा दी। मामले दर्ज कर पुलिस जांच कर रही हैं।