Loading...
अभी-अभी:

सीएम रमन की अटल विकास यात्रा पहुंची गरियाबंद में, 24 करोड़ के विकास कार्यो को देंगें सौगात

image

Sep 7, 2018

प्रतीक मिश्रा : मुख्यमंत्री की अटल विकास यात्रा आज गरियाबंद पहुंच रही है, सीएम रमनसिंह के आज की अटल यात्रा की शुरुआत गरियाबंद जिले के अमलीपदर में सभा से होगी, वे यहॉ पौने बारह बजे पहुंचेंगे और लगभग एक घंटा रुकेंगे, इस दौरान जिलेवासियों को तकरीबन 24 करोड के विकास कार्यो की सौगात देंगे, जिसमें पौने तीन करोड के 4 प्रमुख कार्यो का लोकार्पण और सवा इक्कीस करोड के 8 विकास कार्यो का शिलान्यास शामिल है, इसके अलावा वर्ष 2017 सीजन का 59461 संग्रहकों को 45 करोड से ज्यादा का तेंदूपता बोनस वितरण भी करेंगे, साथ ही 211 लोगो को 36 लाख रुपये की हितग्राही मुलक सामाग्री का भी वितरण करेंगे।

मुख्यमंत्री की विकासयात्रा को लेकर अमलीपदर क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित है, लोगो की ईच्छा है कि अपनी अटल विकासयात्रा के दौरान यदि मुख्यमंत्री अमलीपदर को नगर पंचायत का दर्जा, अमलीपदर के किनारे से गुजरने वाली सुखा नदी पर पुल और अमलीपदर में एक बैंक की खोलने की घोषणा करते है तो ये उनके क्षेत्र के लिए बहुत बडी सौगात होंगी, वैसे बतादें कि अमलीपदर मैनपुर विकासखंड का सबसे बडा गॉव है, और नगर पंचायत बनने की सारी अहर्ताएं रखता है, क्षेत्र के लोगो लंबे समय से इसकी मांग भी कर रहे है, इसके अलावा सुखा नदी पर नाला बरसात का मौसम शुरु होते ही पानी में डूब जाता है, जिसके चलते लगभग 30 गॉवो कासंपर्क जिला और विकासखंड मुख्यालय से कट जाता है, इसी प्रकार ग्रामीण अंचल होने के नाते यहॉ आसापास कोई नही होने के कारण लोगो को भारी परेशानी झेलनी पडती है।