Loading...
अभी-अभी:

एएसआई को घेरकर मारपीट करने वाले 9 आरोपियों को आज गोबरा नवापारा पुलिस ने किया गिरफ्तार

image

Nov 24, 2018

प्रवीण साहू  : 22 नवम्बर की शाम 7 बजे अभनपुर के ग्राम सुन्दरकेरा में सड़क दुर्घटना के बाद पहुंचे एएसआई को घेरकर मारपीट करने वाले 9 आरोपियों को आज गोबरा नवापारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए रायपुर से विशेष बल भी बुलाया गया था।

आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 186, 294, 332, 353, 506 के तरह अपराध दर्ज किया गया है मामले में ग्रामवासियों को भड़काने के लिए सरपंच पति नत्थूराम साहू एवं एक अन्य को मुख्य आरोपी बनाया गया है। आरोपियों को कल जेल भेजा जाएगा। मालूम हो कि 22 नवम्बर को सुन्दरकेरा में गिट्टी से भरे हाईवा ने बाइक सवार 3 लोगों को ठोकर मार दी थी, जिसमें 2 लोग छिटक कर दूर जा गिरे, जबकि बाइक चालक हाईवा के नीचे दब गया था। सूचना पर सुन्दरकेरा पहुंचे गोबरा नवापारा थाने के एएसआई शिवकुमार साहू घायल को अस्पताल भेज जब आरोपी हाईवा चालक को ले जाने लगे, तो ग्रामीणों ने उनसे आरोपी को उनके सुपुर्द किए जाने की मांग की, लेकिन साहू ने कानून का हवाला देते हुए इससे इंकार कर दिया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाथ-मुक्के और पत्थर से साहू पर हमला बोल दिया था। 

सूचना पर एसपी द्वारा गोबरा नवापारा के अलावा अभनपुर, राखी थाने के अलावा 112 के पुलिस बल को सुन्दरकेरा भेजा था, जिन्होंने किसी तरह हालात को काबू किया। ग्रामीणों के हमले में घायल एएसआई साहू के सिर पर 3 टांकें आये, जबकि बाइक चालक की उसी रात मेकाहारा में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी।