Loading...
अभी-अभी:

राजस्व मंत्री गोविंद सिंह पहुंचे दुर्ग, डोंगरगढ़ की माँ बम्लेश्वरी में जताई आस्था...

image

Oct 1, 2019

चंद्रकांत देवांगन : मध्यप्रदेश के परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत आज दुर्ग पहुंचे जहां पद्मनाभपुर में अपने पुराने कांग्रेसी साथी दीपक दुबे के निवास पहुंचे। जहां मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि डोंगरगढ़ की माँ बम्लेश्वरी में मेरी पुरानी आस्था है। माता के दरबार में आकर मुझे बहुत सुकून मिलता है। मैं 20 सालों से यहाँ आता रहा हूँ अध्यक्ष,विधायक बनकर भी आता रहा हूँ पर मंत्री बनने के बाद पहली बार आया हूं।

दोनों सरकार कर रही कार्य
मंत्री ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना करते हुए कहा कि दोनों सरकार अच्छे कार्य कर रहे हैं। मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ भले ही अलग हो गया है। छग दिल है तो मध्यप्रदेश शरीर है। अलग हो भी जाये पर हमारी सोच एक जैसी है। बस्तर उपचुनाव में मिली जीत पर कहा कि ये सरकार की कार्य योजना की जीत है और इसका फायदा चित्रकूट और मप्र के झाबुआ में भी मिलेगा। 

हनी ट्रैप मामले में एसआईटी कर रही जांच
वहीं दोनों राज्य में हड़कंप मचाने वाले हनी ट्रैप मामले को लेकर कहा कि हनी ट्रैप मामले में एसआईटी जांच कर रहीं है। जांच में किसी का भी नाम आये चाहे वो राजनीति,अधिकारी या अन्य कोई भी व्यक्ति शामिल हो उनका नाम उजागर किया जाएगा और ऐसे कृत्य करने वालो का चेहरा सामने लाया जाए। 

मोटर व्हीकल एक्ट पर बोले मंत्री..
मोटर व्हीकल एक्ट पर कहा कि सरकार ऐसे कानून लाना चाहती है जिससे यात्री भी सुरक्षित रहे व लोगों पर जुर्माने का बोझ भी न पड़े। भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि पिछली सरकार 15 सालों से सत्ता में थी पर सत्ता जाते ही बिना मछली के ऐसे तड़पने लगे कि सरकार गिराने तक की अफवाह उड़ाने लगे। में भाजपा को बताना चाहता हूँ कि कमलनाथ सरकार न केवल 5 साल चलेगी बल्कि हमने तो अगले 5 साल की तैयारी अभी से शुरू कर दी है बदलापुर की राजनीति का आरोप लगाने वाले सत्ता में बैठकर सरकारी माल का दुरूपयोग किये हैं। इसीलिए इस तरह की बात कर रहे हैं। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए कहा कि वो युवा व उर्जावान मुख्यमंत्री है उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास के नए आयाम छुएगा।