Loading...
अभी-अभी:

बालाघाटः सूमो गाड़ी से निकले 34 बच्चे, एसडीओपी भी देखकर रह गए स्तब्ध

image

Oct 1, 2019

राज बिसेन - बालाघाट जिले के लांजी में एक अजब नजारा देखने मिला। जब स्कूली वाहन के नाम पर चल रहे सूमो गाड़ी से 34 स्कूली बच्चे बाहर निकले। यह नजारा देख एसडीओपी भी स्तब्ध रह गए। सूमो गाड़ी के मालिक को न नियम कानून की परवाह है और न कार्यवाही का डर। उस पर चिंताजनक बात ये कि बच्चों के पेरेंट्स भी इस बात को नजरअंदाज कर कुछ रुपये और समय बचाने के फेर में अपने लाडलों की जान जोखिम में डालने से नहीं हिचकते।

स्कूल संचालक, अभिभावक और सूमो के मालिक को नोटिस जारी

हुआ यूं कि एसडीओपी लांजी किसी काम से सितापाला जा रहे थे। तभी रास्ते में उन्हें एक सूमो गाड़ी मिली, जिसमें उन्होंने बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों को सवार देखा। वाहन को रुकवाकर बच्चों को नीचे उतारा गया तो गिनती 34 पर जाकर रुकी। एसडीओपी नितेश भार्गव भी ये नजारा देख स्तब्ध रह गए। सूमो गाड़ी को मोडिफाई करके मिनी स्कूली वैन की शक्ल दी गई थी। सूमो चालक ने बताया कि ये दो स्कूलों के बच्चे हैं जिन्हें रोज इसी तरह लाना ले जाना करता है। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सूमो गाड़ी में 34 बच्चों को किस तरह ठूस-ठूस कर बिठाया जाता होगा। साथ ही इतनी संख्या में बच्चों के स्कूल बैग, टिफिन और वॉटर बॉटल को कहां एडजेस्ट किया जाता होगा। एसडीओपी ने बताया कि स्कूल संचालक, अभिभावक और सूमो के मालिक को नोटिस जारी किए जा रहे हैं तथा क्षेत्र में इस तरह के अन्य वाहनों के संचालन की जानकारी ली जा रही है।