Loading...
अभी-अभी:

अम्बिकापुरः नगर निगम की 20वीं सामान्य सभा की बैठक, सत्ताधारी दल और विपक्ष के बीच कई मुद्दों में तीखी नोंकझोंक

image

Oct 1, 2019

राम कुमार यादव - अम्बिकापुर नगर निगम की 20वीं सामान्य सभा की बैठक कल आयोजित हुई। निगम के पांच साल के कार्यकाल के आखिरी सामान्य सभा में सत्ताधारी दल और विपक्ष के बीच कई मुद्दों में तीखी नोंकझोंक हुई। इसमें निगम के विपक्षी दल भाजपा के पार्षदो ने सत्ताधारी दल के महापौर और पार्षदो पर जनता से किए वादे को पूरा ना करने का आरोप लगाया, तो वहीं महापौर ने ये कहकर पलड़ा झाड लिया कि आरोप लगाना तो विपक्ष का काम है। 

विपक्ष ने सत्ताधारी दल पर निगम क्षेत्र के लोगों से किए वादा पूरा ना करने का लगाया आरोप

काफी शोर शराबे के बीच कल अम्बिकापुर नगर पालिक निगम की 20वीं सामान्य और सत्र की आखिरी सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विपक्ष ने सत्ताधारी दल पर निगम क्षेत्र के लोगों से किए वादा पूरा ना करने का आरोप लगाते हुए उनके घोषणा पत्र की याद दिला दी। जिसमें सत्ता में आने से पहले खुद महापौर डाँ अजय तिर्की ने लोगों से वादा किया था, कि वो हर प्रकार के टैक्स को आधा कर देंगे। साथ ही पुराने बस स्टैंड में गोल बाजार और शहर में विभिन्न जगह फ्री वाईफाई लगाएगें। निगम के नेता प्रतिपक्ष ने सत्ताधारी दल कांग्रेस के महापौर और एसआईसी सदस्यो पर गंभीर आरोप लगाया। जिसमें उन्होने कहा कि पूरे कार्यकाल में 30 सामान्य सभा होनी थी, लेकिन जनता से किए वादा पूरा ना कर पाने के कारण सत्ताधारी दल ने केवल 20 सामान्य सभा की बैठक करवाई है।

महापौर ने कहा आप टैक्स आधा जमा करो, माफ करवाने की जिम्मेदारी हमारी

वहीं विपक्ष के आरोप पर महापौर ने मुस्कुराते हुए ये जवाब दिया कि आरोप लगाना तो विपक्ष का काम है और विपक्ष के सभी सवाल का जवाब सभा के भीतर दे दिया गया है। महापौर डॉ. अजय तिर्की ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सभा में शासकीय नजूल भूमि का पट्टा वितरण के लिए शासन को धन्यवाद दिया गया है। साथ ही खाली पड़े राज्य परिवहन के डीपो की जमीन के आबंटन के लिए शासन को पत्र भी लिखा गया है। इधर टैक्स आधा करने वाले विपक्ष के आरोप में महापौर ने हैरान कर देने वाला जबाव दिया। उन्होंने आम लोगों से अपील की आप टैक्स आधा जमा करो, माफ करवाने की जिम्मेदारी हमारी है। वहीं समान्य सभा और बजट सत्र में लगातार हुई लेटलतीफी पर उन्होंने आचार संहिता को जिम्मदार बता दिया।

निगम के सभापति ने इस कार्यकाल को उपल्बधियों से भरा कार्यकाल माना

इधर पांच के सत्र की आखिरी सामान्य सभा ने सभापति ने मीडिया से चर्चा की और कहा कि आने वाले दिनों में निगम चुनाव की आचार संहिता की वजह से भले ही सामान्य सभा ना हो , लेकिन निगम द्वारा एक समारोह आय़ोजित करके, इस सत्र में बेहतर काम करने वाले पार्षद और अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में नगर विकास के कई मुद्दों पर सत्ता और विपक्ष एक साथ नजर आई। एसएलआरएम और स्वच्छता जैसे कार्यक्रमों का बखान करते हुए निगम के सभापति ने इस कार्यकाल को उपल्बधियों से भरा कार्यकाल माना है।