Loading...
अभी-अभी:

विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए कर्मचारी और अधिकारियों को ट्रेनिंग शुरू

image

Aug 31, 2018

संदीप सिंह ठाकुर : छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। वहीं विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए आज लोरमी के बालक शाला स्कूल में मास्टर ट्रेनरों द्वारा चुनाव सम्पन्न कराने कर्मचारी और अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई। जिसमें ईवीएम के बैलेट यूनिट के साथ ही वीवीपीएटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 

बता दें यहाँ 27 तारीख से प्रशिक्षण चल रहा है जिसमें मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत सभी कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है, वही लोरमी विधानसभा में 262 मतदान केंद्र बनाये गए हैं इसके लिए लगभग 2100 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

वहीं उन्हें पोलिंग एजेंट सहित अधिकारियों के हस्ताक्षर, कंट्रोल यूनिट के डिस्पले, कंट्रोल यूनिट को जोड़ना, सील करना आदि के बारे में बताया गया। इस अवसर पर लोरमी के तहसीलदार की मौजूदगी में मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।