Loading...
अभी-अभी:

12वीं बोर्ड परीक्षा कला संकाय में किसान की बेटी ने टॉप टेन में बनाया स्थान

image

May 11, 2019

लोकेश प्रधान : सरिया में माध्यमिक शिक्षा मंडल हायर सेकंडरी 12वीं बोर्ड परीक्षा कला संकाय में सरिया शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा   कुमारी सीमा प्रधान ने 12 वीं बोर्ड के टॉप टेन में अपना स्थान बना कर जिले का नाम रोशन किया है। बता दें कि सीमा प्रधान कंचनपुर की रहने वाली है और किसान परिवार की बेटी ने दिन रात मेहनत कर आज ये स्थान प्राप्त किया है।

गौरतलब है कि पिता किसान हैं और उनके साथ माता भी इनकी खेती में हाँथ बटाती है। सीमा प्रधान के पिता से बात करते एक समय ऐसा आया कि वो भावुक हो गए। इनका कहना है कि हमने तो अपने समय में पढ़ाई नहीं की पर बेटी को आगे अच्छे से पढ़ाकर कर एक बड़े अधिकारी बनाना चाहते है। सीमा ने बताया कि ग्रेजुएशन कर वह पीएससी की तैयारी कर बड़े पद पर जाना चाहती है। सीमा प्रधान के रिजल्ट सुनते ही पूरे गॉंव में खुशी का मौहल है आज गॉव के लोगो ने सम्मान कर कीर्तन करते सीमा को घर छोड़ा। सीमा के परिवार के लोगो सभी शिक्षक का साल श्रीफल देकर सम्मान किया।