Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः जीवाजी यूनिवर्सिटी में पदस्थ लैब अस्सिटेंड ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर की आत्महत्या

image

Jul 12, 2019

सुनील वर्मा- हमेशा सुर्खियों में रहने वाली ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी फिर एक बार खबरों में आ गई है। यहां पदस्थ एक लैब अस्सिटेंड ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों ने जब यह सब देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पडताल में जुट गई है।

ब्याज में दिये करोडों रूपये का घाटे से तनाव में था मृतक

दरअसल ग्वालियर के हरीशंकरपुरम में रहने वाले परमानंद तिलवानी जीवाजी यूनिवर्सिटी में लैब असिस्टेंड के पद पर कार्यरत थे और वह नौकरी के साथ मार्केट में अपने करीबियों और यूनीवर्सिटी के कई लैक्चरर को करोडों रूपए ब्याज पर दिये हुये थे। जब इन लोगों से परमानंद  ने रूपए मांगे तो यह लोग मुकर गये। करोडों रूपये का घाटा और तनाव में आकर परमानंद तिलवानी ने एजी ऑॅफिस पुलिस के नीचे ट्रेन से आकर खुदकुशी कर ली। लेकिन जब आरपीएफ और झांसी रोड थाना पुलिस शव की शिनाख्त करने पहुंची तो समाज को शर्मसार करने वाली तस्वीर भी सामने आई, क्योंकि पुलिस के सामने रेलवे कर्मचारी शव को घसीटकर ले जा रहे थे। फिलहाल पुलिस मामलें की जांच में जुटी हुई है।