Loading...
अभी-अभी:

जिला प्रशासन ने दो दिन का टोटल लॉक डाउन का जारी किया आदेश

image

Apr 11, 2020

गरियाबंदः जिले में कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने दो दिन का टोटल लॉक डाउन का निर्णय लिया है। शनिवार दोपहर 12 बजे से जिले में टोटल लॉक डाउन लागू हो गया है, जो कल रविवार तक जारी रहेगा। जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 वायरस के चक्र को तोड़ने के लिए पूर्णतः जिले मे लॉक डाउन का निर्णय लिया गया है। लॉक डाउन शनिवार दोपहर 12 बजे से शुरु हो कर रविवार रात तक जारी रहेगा। लॉक डाउन पूरे जिले में लागू होगा।

सभी लोगों को कड़ाई से आदेश का पालन करने के निर्देश जारी

इस दौरान मेडिकल और दूध सप्लाई को छोड़कर बाकी सभी सेवाएं, प्रतिष्ठान और सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय पूरी तरह बंद रहेगे। लोगों को आपात स्थिति छोड़कर बाकी किसी भी स्थिति में घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह मनाही होगी। हालांकि सफाईकर्मी, पीएचई, विद्युत और मीडियाकर्मियों को विशेष परिस्थितियों में घरों से बाहर निकलने की छुट्ट रहेगी। उन्होंने जिले के सभी लोगों को कड़ाई से आदेश का पालन करने के निर्देश जारी किए है। सभी थाना प्रभारियों को भी एलर्ट कर दिया गया है। थाना प्रभारियों को गश्त बढ़ाने और नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर, एसपी लगातार इसकी मॉनिटरिंग करेंगे और समय-समय पर समुचित दिशा-निर्देश देते रहेंगे। दरसल स्टेज 3 में कोरोना वायरस के पहुंचने पर प्रशासन और अधिक सतर्कता से इस पर निर्णय ले रही है। गरियाबंद जिले मे अभी तक कोरोना वायरस का एक भी पॉजीटिव केस न होने के चलते जिला प्रशासन और अधिक सक्रिय होकर इसे पूरी तरह से जिला में समाप्त करने के लिए जुटा हुआ है।