Loading...
अभी-अभी:

सोशल डिस्टेंस के नियमों की खुलेआम लोग उड़ा रहे धज्जियां

image

Apr 11, 2020

रायपुरः शहर में लॉकडाउन का असर बेअसर होता नजर आ रहा है। वहीं सब्जी मंडियों में कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच ताबड़तोड़ भीड़ देखने को मिल रही है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ती दिख रही है। सब्जी वालों की बात करे तो एक-दूसरे से चिपकाकर वे दुकान लगा रहे है। साथ ही सब्जी के खरीददार भी न ही मास्क का उपयोग करते दिख रहे है। रहीं बात सोशल डिस्टेंसिंग की तो वे उसका बिल्कुल पालन करते नजर नहीं आ रहे है। जिला प्रशासन ​शहर के गलियों में घूमकर तो लोगों को अंदर करवा सकता है। लेकिन जहां हजारों की भीड़ उमड़ रही है वहां जिला प्रशासन लाचार नजर आता है।

पंजाबी सनातन सभा कर रही जरूरतमंदों की सहायता

छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा ने कोरोना संक्रमण के इस काल में लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है। सभा की ओर से रायपुर के विभिन्न चौक-चौराहों पर ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों, सफाई कर्मचारियों को छाछ का वितरण किया। इसके साथ ही पंजाबी सनातन सभा के सदस्य मेकाहारा पहुंचे और वहां कार्यरत कर्मचारियों को छाछ का वितरण किया। विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को राशन भी दिया गया। इन सब कार्यों के लिए सभा की 4 टीम काम कर रही है। इसमें सतिंदर कोहली, सुनील डोगर, नीरज सेठी, वायरससतीश भूटानी, विनोद पाहवा, भूषण टावरे, विकास मोदी, दीपक शाह, अरुण लूथरा और प्रदीप गुप्ता ने सहयोग किया।