Loading...
अभी-अभी:

जगदलपुरः दो डिप्टी कलेक्टर को उनके मोबाइल फोन पर मिली धमकी, मामला दर्ज

image

Nov 26, 2019

आशुतोष तिवारी - बस्तर जिले के दो डिप्टी कलेक्टर गोकुल रावटे और माधुरी सोम को उनके मोबाइल फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है। जिले में इस तरह का यह पहला मामला है जब प्रशासनिक अधिकारियों को धमकी भरे फोन और मैसेजस आये हैं। दोनों ही डिप्टी कलेक्टर ने इसकी शिकायत बोधघाट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक दोनों के फोन पर एक ही मोबाइल नबंर से धमकी दी गई है। इसके अलावा कुछ टिप्पणी कर टैक्स्ट मैसेज भी अज्ञात व्यक्ति ने भेजा है।

दोनों ही अधिकारियों का शक धान तस्करों पर

इधर शिकायतकर्ताओं से मिले मोबाईल नम्बर को पुलिस साइबर सेल की मदद से ट्रेस कर रही है। चूंकि यह मामला प्रशासनिक अधिकारियों से जुड़ा है इसलिए पुलिस इसे गम्भीरता से ले रही है। प्रथम दृष्टय़ा दोनों ही अधिकारी धान तस्करी पर लगातार कर रहे कार्रवाई की वजह से बिचौलियों द्वारा धमकी देने का अंदेशा जता रहे हैं। दरअसल पिछले दिनों प्रशासन ने कई जगह छापेमारी की कार्रवाई कर कई हजार क्विंटल अवैध धान की बोरी जब्त किया था। ऐसे में दोनों ही अधिकारी किसी धान तस्करी द्वारा इस तरह की धमकी देने की बात कह रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी हुई है और साईबर सेल की मदद से नंबर को ट्रेस किया जा रहा है। इधर इस मामले में जब दोनों ही अधिकारी से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने आधिकारिक तौर पर मीडिया के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।