Loading...
अभी-अभी:

कोरबा : भाजपा युवा मोर्चा सहित 11 कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज

image

Sep 30, 2019

मनोज यादव : पंडरिया में भाजपा युवा मोर्चा सहित 11 कार्यकर्ताओं के खिलाफ की गई पुलिसिया कार्यवाही से पूरे प्रदेश से भाजपाई आक्रोशित हो गए हैं। भूपेश सरकार पर बदलापुर की राजनीति का आरोप लगाते हुए कोरबा के भाजपाइयों ने सोमवार को विरोध रैली निकाली। इसके साथ ही उन्होंने राज्यपाल के नाम पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर एफआईआर वापस लेने की मांग की है।

मामले पर सियासत
नगरीय निकाय चुनाव के नजदीक राजनीतिक दलों ने अपनी राजनीति को चमकाना शुरू कर दिया है। विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का भी दौर शुरू हो गया है। सोमवार को जिले के भाजपाइयों ने कोसा बाड़ी चौक से एक विरोध रैली निकाली जो कलेक्ट्रेट परिसर पर आकर समाप्त हुई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर उन्होंने अपनी मांगों से अधिकारियों को अवगत कराया।

भाजपा जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व किसानों के हितों को लेकर भाजपा जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक में प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपने गए थे लेकिन एसडीएम द्वारा न केवल ज्ञापन को फाड़ दिया गया बल्कि दुर्व्यवहार करते हुए भाजपाइयों के प्रदेश अध्यक्ष सहित 11 कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज करवा दिया। इस मुद्दे को लेकर भाजपा प्रदर्शन कर रहे हैं और सत्ताधारी सरकार पर बदलापुर की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए पुलिस कार्यवाही को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपाइयों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की कलेक्ट्रेट के बाहर उन्होंने भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया भाजपाइयों का आरोप है कि कांग्रेस जब से सरकार में आई है तब से भाजपा नेताओं के खिलाफ जबरदस्त की कार्यवाही कर रही है गड़े मुर्दे को उखाड़कर भाजपाइयों को जबरन परेशान किया जा रहा है जिसे लेकर वे चुप नहीं बैठने वाले हैं और सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करने की बात कही है।

भाजपा करेगी उग्र प्रदर्शन
प्रदेश स्तरीय मुद्दों को लेकर भाजपाइयों द्वारा सोमवार को किए गए प्रदर्शन के दौरान जिले के सभी प्रमुख भाजपाई मौजूद रहे। भाजपाइयों ने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष सहित भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ की गई पुलिस कार्यवाही को वापस नहीं लिया गया तो भाजपा और भी उग्र प्रदर्शन करेगी।