Loading...
अभी-अभी:

कलेक्टर ने किया सुपोषण अभियान का शुभारम्भ, बलरामपुर जिले में 23000 बच्चे कुपोषित

image

Oct 3, 2019

सुदीप उपाध्याय : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वी जयंती के अवसर पर प्रदेश की  भूपेश सरकार ने आज से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का शुभारम्भ किया है, जिसके तहत बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के रघुनाथनगर बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय सुपोषण अभियान का शुरुआत की गई।

सुपोषण अभियान की शुरुआत 
बता दें कि, कलेक्टर संजीव कुमार झा व जिला पंचायत सीईओ ने दीप प्रज्वलित कर सुपोषण अभियान की शुरुआत की। कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में हमारा जिला सबसे कुपोषित जिला माना गया है और बलरामपुर जिले का सबसे ज्यादा कुपोषित विकासखंड वाड्रफनगर है। 

पूरे जिले में 23000 बच्चे कुपोषित
कलेक्टर ने बताया कि पूरे जिले में 23000 बच्चे कुपोषित हैं। वहीं लगभग 6000 बच्चे अति कुपोषित की श्रेणी में हैं। प्रदेश सरकार ने कुपोषण को पूर्ण रूप से समाप्त करने का निर्णय लिया है। जिसके लिए प्रदेश में कुपोषण को जड़ से खत्म करने का कलेक्टर जिला सीईओ जनप्रतिनिधि व उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया गया। जिसके बाद कुपोषित बच्चों को पौष्टिक भोजन कराया गया है।