Loading...
अभी-अभी:

सोहागपुरः जिला सीईओ पर अभद्रता का आरोप, रोजगार सहायक ने लगाया, कालर पकड़कर धमकी देने का आरोप

image

Oct 3, 2019

देवेन्द्र कुशवाहा - सोहागपुर में महात्मा गांधी की जयंती पर अस्पृश्यता निवारण अर्थ शिविर का आयोजन ग्राम अजमेरी में किया गया था। जिसमें जिले भर के विभाग प्रमुख एवं सोहागपुर ब्लॉक के सभी अधिकारी, कर्मचारी, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सरपंच, ग्रामीण, छात्र, छात्राएं और शिक्षक मौजूद थे। इस दौरान एक रोजगार सहायक नरेश पटेल को जिला सीईओ आदित्य सिंह ने लापरवाही के चलते निलंबित करने की कार्यवाही का मौखिक का आदेश दिया। जिसके बाद नरेश पटेल ने आरोप लगाया के जिला सीईओ ने कालर पकड़कर उसके साथ अभद्रता की और धमकी दी। इस दौरान कलेक्टर शीलेंद्र सिंह सहित जिले भर के अधिकारी मौजूद थे, यदि मैंने लापरवाही की है तो निलंबित कर दें। कालर पकड़कर बेज्जती करने का उनको अधिकार नहीं है। अहिंसा के पुजारी की जयंती पर हिंसा की घटना दुखद है।

सरपंच संघ ,सचिव संघ और रोजगार सहायक संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल

महात्मा गांधी की 150 वी जयंती पर आयोजित अस्पृश्यता निवारण शिविर जहां ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के लिए था, छुआछूत जैसी बुराई मिटाने का संकल्प लिया जा रहा था, वहीं जिला सीईओ आदित्य सिंह ने किया रोजगार सहायक नरेश पटेल के साथ कॉलर पकड़कर अभद्रता कर दी, जिसके बाद सरपंच, संघ सचिव, संघ और रोजगार सहायक संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दी है। सभी का आरोप है कि जिला सीईओ हमेशा ऐसी ही अभद्रता करते हैं। कुछ दिन पूर्व शोभापुर में भी एक सचिव के साथ अभद्रता की थी। इस संबंध में रोजगार सहायकों सहित तीनों संगठनों ने एक ज्ञापन स्थानीय जनपद सीओ बंधु सूर्यवंशी को एवं थाना प्रभारी सोहागपुर को दिया है तथा ज्ञापन कर मांग की गई है कि रोजगार सहायक नरेश पटेल के साथ अभद्रता करने वाले जिला सीईओ आदित्य सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए। देखना यह है कि एक आईएएस अधिकारी और कर्मचारियों के बीच का यह मामला कैसे सुलझता है या और उलझेगा। बहरहाल, सोहागपुर ब्लॉक के तीनों संगठन एक साथ आंदोलन पर आमादा हैं।