Loading...
अभी-अभी:

हिमाद्री केमिकल्स की प्रशासनिक अधिकारियों ने की जांच, चौंकाने वाले तथ्य सामने..

image

Oct 3, 2019

मनोज यादव : कलेक्टर के निर्देश पर ग्राम झगरहा में संचालित हिमाद्री केमिकल्स की प्रशासनिक अधिकारियों ने जब जांच की तब काफी चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। हिमाद्री केमिकल्स के खिलाफ पिछले लंबे समय से मिल रही शिकायत के बाद दो नायब तहसीलदारों की टीम ने छापा मारा जहां पौधारोपण को लेकर प्रशासन को गुमराह करने के साथ ही बिना अनुमति के वेयर हाउस बनाने की बात सामने आई है। प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही को लेकर तहसीलदार ने एसडीएम को जांच प्रतिवेदन सौंप दिया है आने वाले कुछ दिनों में कार्यवाही हो सकती है।

हिमाद्री केमिकल्स की मनमानी किसी से छिपी नहीं 
शहर के ग्राम झगरहा में संचालित हिमाद्री केमिकल्स की मनमानी किसी से छिपी नहीं है नियमों को ताक पर रखकर किए जाने वाले कार्यों को लेकर प्रबंधन हमेशा से ही सुर्खियों में बना रहा है नियमों के खिलाफ किए जाने वाले कार्यों को लेकर हिमाद्री केमिकल्स प्रबंधन एक बार फिर से चर्चा में आ गया है प्रबंधन के खिलाफ मिल रही लगातार शिकायतों के बाद कलेक्टर के निर्देश पर दो नायब तहसीलदारों की टीम हिमाद्री केमिकल्स में छापामार कार्यवाही की 2 घंटे तक चली कार्यवाही में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

जांच के दौरान केवल 712 पौधे लगाए..
बताया जा रहा है कि प्रबंधन ने ग्रीन बेल्ट का विस्तार करने के नाम पर 3214 का रोपण करने की बात कही थी लेकिन जांच के दौरान केवल 712 पौधे लगाने की बात भी सामने आई इसके साथ ही प्रबंधन द्वारा नकटीखार में अवैध रूप से वेयरहाउस का निर्माण किया गया है। इस संबंध में प्रशासन ने पर्यावरण विभाग की अनुमति वाले दस्तावेज मांगे तो प्रबंधन उसे प्रस्तुत नहीं कर सका इसके साथ ही और भी कई अनियमितताएं सामने आई हैं तहसीलदार द्वारा जांच प्रतिवेदन एसडीएम को सौंप दिया गया है और जल्द ही मामले में जरूरी कार्यवाही की जा सकती है।

हिमाद्री केमिकल्स द्वारा गंदा पानी खुले में बहाया जा रहा...
प्रशासन की जांच में यह बात भी सामने आई है कि हिमाद्री केमिकल्स द्वारा गंदा पानी को खुले में बहाया जा रहा था अब बाहर हाल जांच प्रतिवेदन प्रशासन के पास पहुंच गया है अब देखने वाली बात यह है कि इस मामले में क्या कार्यवाही की जाती है।