Loading...
अभी-अभी:

राजनंदगांवः शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते 3 शिक्षकों का 2-2 स्कूलों में ट्रांसफर

image

Jul 19, 2019

मनोज मिश्ररेकर- राजनांदगांव जिला शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते 3 शिक्षकों का 2-2 स्कूलों में ट्रांसफर कर दिया गया। वहीं डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू की अनुशंसा पर एक मृत शिक्षक का भी तबादला कर दिया गया। मामला उजागर होने के बाद अब एक संशोधन सूची भी जारी की जा रही है। राजनंदगांव शिक्षा विभाग द्वारा थोक में तबादला आदेश जारी किया गया है। इस तबादले सूची में कई गड़बड़ियां साफ तौर पर देखी जा सकती है।

विधायक दलेश्वर साहू की अनुशंसा पर एक मृत शिक्षक का भी स्थानांतरण

स्वैच्छिक और आपसी सहमति से ई और टी संवर्ग के 205 शिक्षाकर्मियों का तबादला सूची जारी किया गया है। इस सूची में 3 शिक्षकों को दो अलग-अलग जगहों पर पदस्थ किया गया है ,यानी एक शिक्षक को दो स्कूलों में पढ़ाने आदेश हुआ है। इतना ही नहीं विभाग के द्वारा डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू की अनुशंसा पर एक मृत शिक्षक का भी स्थानांतरण कर दिया गया है। मृत शिक्षक के स्थानांतरण को लेकर शिक्षा विभाग ने भी जानकारी नहीं जुटाई, वहीं विधायक ने भी बिना जानकारी के मृत व्यक्ति का ट्रांसफर करने शिक्षा विभाग को अनुमोदित कर दिया। इस मामले में भाजपा नेता रविंद्र सिंह का कहना है कि इस तरह से विधायक के द्वारा मृत व्यक्ति का अनुशंसा कर देना, विधायक की लापरवाही और उनके गैर जिम्मेदाराना रवैया को उजागर करता है।

सूची को तैयार करने में शिक्षा विभाग की लापरवाही

शिक्षा विभाग के द्वारा तबादला सूची में हड़बड़ी करते हुए एक शिक्षा को दो-दो स्कूलों में पढ़ाने की जिम्मेदारी दे दी गई, जबकि जिन स्कूलों में उनका तबादला किया गया है वह स्कूल भी काफी अलग-अलग स्थानों में हैं। ऐसे में ट्रांसफर सूची जारी होने के बाद दोहरे मापदंडों को लेकर असमंजस की स्थिति है। मृत शिक्षक के साथ ही त्रुटिपूर्ण बनी सूची को लेकर शिक्षा विभाग के सहायक उप संचालक का कहना है कि मृत शिक्षक के संबंध में प्रस्ताव डोंगरगांव विधायक की तरफ से आया था। वहीं अनजाने में मृत शिक्षक का ट्रांसफर हो गया है। शिक्षा विभाग के सहायक उप संचालक आदित्य खरे ने माना कि सूची को तैयार करने में जल्दबाजी हुई है।

मामला उजागर होने के बाद अब शिक्षा विभाग के संशोधन सूची कर रहा तैयार

अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के ढाढूटोला में पदस्थ रहे शिक्षक गजेंद्र ठाकुर की लगभग पखवाड़े भर पहले मृत्यु हो गई है। इसकी जानकारी संबंधित स्कूल को है लेकिन उनका नाम भी तबादला सूची में लापरवाही पूर्वक डाला गया है और उन्हें कुरुभट्टी मोहल्ला क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया। स्थानांतरण आदेश के तहत गट्टेगहन स्कूल मानपुर में पदस्थ शिक्षक शाहिद खान को सूची में 9 नंबर में गुहाटोला मोहला स्थानांतरित किया गया है, वहीं सूची में ही 19 नंबर पर उनको ढोसरा टोला मोहला में स्थानान्तरित कर दिया गया। इसी तरह 51 नंबर पर नितेश कुमार नोहारे को खुर्सीपार डोंगरगांव से गाताटोला डोंगरगांव स्थानांतरित किया गया है। जबकि इसी सूची में 80 नंबर पर ही उन्हें जामसरायखुर्द डोंगरगांव स्थानांतरण करने का उल्लेख स्पष्ट है। इसी छुईखदान के कुकुरमुडा़ में पदस्थ अनीता श्रीवास्तव को सूची में 15 नंबर के अनुसार कल्याणपुर डोंगरगढ़ भेजा गया है, जबकि इस सूची में 33 नंबर पर उनको कलकसा डोंगरगढ़ भी स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह से कई शिक्षकों का तबादला किया गया है। मामला उजागर होने के बाद अब शिक्षा विभाग के द्वारा ऐसे लोगों की संशोधन सूची भी तैयार की जा रही है।