Loading...
अभी-अभी:

इंडियन ऑयल के वाटलिंग रिफलिंग प्लांट के सामने 300 ट्रक चालकों ने की हड़ताल

image

Jul 7, 2018

इंडियन ऑयल के वाटलिंग रिफलिंग प्लांट के सामने तम्बू लगाकर आज सुबह से ही लगभग 300 ट्रक चालकों ने हड़ताल शुरू कर दी हड़ताल के चलते इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम ओर एचपीसी तीनो कम्पनियों के गैस सिलेंडर ले जाने वाले ट्रकों के पहिये थम गए प्रदेश की राजधानी रायपुर में ही करीब तीस गैस एजेंसियों में से अधिकांश में रोजाना  कहीं एक तो कहीं दो ट्रक एलपीजी की आपूर्ति होती है जो हड़ताल के चलते शनिवार को नही।

अपने गोदाम में एलपीजी के ट्रक न पहुचने और हड़ताल की खबर लगते ही राजधानी के कई बड़े एजेंसी संचालक भी धरना स्थल पहुंचे ट्रक चालकों की मांग है कि उन्हें चार पांच हजार रुपये महीने ही वेतन मिलता है ओर कोई सुविधाएं भी नही दी जातीं उनकी मांग थी कि उन्हें बीस से पच्चीस हजार मासिक वेतन दिया जाए और ड्रेस भी दी जाएं।

हड़ताल की सूचना मिलते ही टीआई अरुण नेताम मौके पर पहुंचे अधिकारियों की समझाईस के बाद चालको ने 22 जुलाई तक का समय दिया यदि 22 तक उनकी मांगें नही मानी तो वह व्यापक आंदोलन करेंगे टीआई नेताम ने बताया कि ट्रांसपोर्टर ओर कम्पनी के अधिकारियों के साथ ट्रक चालकों की चर्चा में 22 तक का समय दिया गया है।