Loading...
अभी-अभी:

विधायक ने फिर दिया सार्वजिक स्थल पर विवादित बयान

image

Jul 7, 2018

इस पूरे मामले को समझने के लिए हम बता दें कि पिछले दिनों नगर परिषद लखनादौन के द्वारा भाजपा कार्यालय के आमने सामने का अतिक्रमण हटाया गया और इस कार्यवाही के दौरान नगर भाजपा अध्यक्ष आशीष गोल्हानी ने काफी हंगामा बरपाया था और उन्होंने लखनादौन निवासी और सिवनी विधायक दिनेश राय और उनके अग्रज नगर परिषद के अध्यक्ष पर गम्भीर आरोप लगाते हुये कहा था  कि अतिक्रमण की कार्यवाही दिनेश राय के कहने से की जा रही है और भाजपा के लोगो को निशाना बनाया गया हैl

जमीन पर बैठ कर अतिक्रमण हटाने का विरोध

गोल्हानी  ने अपने साथी के साथ जमीन पर बैठ कर अतिक्रमण हटाने का विरोध दर्ज कराया था विगत दिवस सिबनी विधायक और नगर परिषद के पार्षद एवं  सी.एम.ओ वा नगर परिषद के अमले के साथ पहुंचे और भाजपा कार्यालय के पास हटाये गए अतिक्रमण स्थल पर पहुंच लोगो से बात कर रहे थे बातों बातों में लोगो के बीच बोल रहे विधायक ने कहा कि अतिक्रमण हटाने से आप लोग खुश तो है वो दो लोगो के जमीन में बैठने में आप लोगो की सहमति तो नही थी रात में शराबखोरी और जुआ खेल किसी पार्टी के कार्यालय में और उतनी बात समझाओ तो बुरी लग गई बात पर हम ये सब बर्दास्त नही करेंगे।

अपने बयान पर काफी सुर्खियां बटोर

भारतीय जनता पार्टी जिसका जिक्र किया गया अभी हाल ही में भाजपा की सदस्यता लेने के बाद एक जनसंवाद कार्यक्रम में लोगो के बीच मजबूरी में पार्टी ज्वाइन करने और खुद को तीन महीने के लिए गिरवी रखने के बयान पर काफी सुर्खियां बटोर चुके है इस पुरे मामले में तो लखनादौन मंडल अध्यक्ष आशीष गोल्हानी ने किसी प्रकार अपनी प्रतिकिर्या नही दीl

भाजापा पर अनुशासन हीनता के लगाये आरोप

वही कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने चाल चरित्र और चहरे की राजनीती करने वाली पार्टी को कटघरे में खड़े करते हुए कहा की सिवनी विधायक पर शराब खोरी जुआ खोरी के आरोप पहले भी लग चुके है और भोपाल स्थित बगले में जुआ पकड़ भी चूका हैं अनुशासन का ढिंढोरा पीटने वाली पार्टी भाजापा अब अनुशासन हीन हो चूकी  सड़कों पर खुले आम नेता आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं पार्टी का घिनोना चेहरा जनता के सामने आ रहा हैंl