Loading...
अभी-अभी:

शिक्षकों की कमी से आक्रोशित ग्रामीण, 15 दिनों से बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे पालक

image

Jul 7, 2018

बरमकेला ब्लॉक के ग्राम ड़ूमरसिंघा में शिक्षकों की कमी के चलते  स्कूल में पढ़ाई लिखाई प्रभावित है ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में छात्र-छात्राओं की दर्ज संख्या 17 है यहां प्रधान पाठक समेत 2 शिक्षकों की पदस्थापना है जिसमें प्रधान पाठक हमेशा विभागीय कार्यो में व्यस्त रहते हैं वहीं महिला शिक्षक पर ग्रामीणों का आरोप है कि रोजाना स्कूल नहीं पहुंचती और आती भी हैं तो ठीक से नहीं पढ़ाती।

इसके चलते बच्चों की पढ़ाई लिखाई में रुचि नहीं रहती इससे आक्रोशित ग्रामीण उक्त महिला शिक्षक का दूसरी जगह ट्रांसफर कर एक नए टीचर के पदस्थापना की मांग कर रहे हैं ग्रामीणों की मांग है कि जब तक शासन महिला शिक्षक की ट्रांसफर और नए टीचर की पदस्थापना नहीं करेगी तब तक अपने अपने बच्चों को इस प्राइमरी स्कूल में नहीं भेजने की बात पर अड़िग है।

दरअसल यह समस्या पिछले पांच सालों से है गॉव वालो का कहना है की जिला कलेक्टर से भी इसकी सिकायत की गई है साथ ही बरमकेल बी ई ओ को भी तीन बार इसकी लिखित सिकायत की गई है पर अब तक कोई कार्यवाई नही हुई इसलिए गांव वालों ने अपनी मांग पूरी करने के लिए बच्चों को स्कूल नहीं भेजने की ठानी है।