Loading...
अभी-अभी:

अम्बिकापुरःसरगुजा जिले के तीन खिलाड़ी 65वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में लेंगे भाग

image

Nov 26, 2019

65वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (संगरूर) का आयोजन पंजाब में होने जा रहा है। दिनांक 4 से 8 दिसम्बर 2019 तक आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिला स्तर पर खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिसमें सरगुजा जिले के भी तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है।

कन्या क्रीड़ा परिसर की छात्राएं लेंगी भाग

कन्या क्रीड़ा परिसर के प्रभारी ने बताया है कि कन्या क्रीड़ा परिसर के कक्षा 7वीं की छात्रा कुमारी संजू, 400 मीटर दौड़, कक्षा 9वीं की छात्रा संध्यानंद 80 मीटर बाधा दौड़ तथा कक्षा 10वीं की छात्रा कुमारी संजना भाग लेगीं। उन्होंने बताया कि चयनित तीनों खिलाड़ियों को कोंचिग कैम्प जगदलपुर में 30 नवम्बर 2019 से सम्मिलित कराने के​ लिए संस्था की खेल प्रभारी ए.टोप्पो व्यायाम शिक्षिका खिलाड़ियों के साथ जाएगी।