Loading...
अभी-अभी:

स्काई योजना के तहत 50 लाख महिलाओं को मिल रहा मोबाइल

image

Oct 2, 2018

हेमंत शर्मा : सरकार की संचार क्रांति योजना तस्वीर बदलने का काम कर रही है, जिन महिलाओं के हाथों में स्मार्ट फोन नहीं होता था उन तक सरकार संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल पहुंचाने का काम रही है। इसी के साथ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का डिजिटल छत्तीसगढ़ का सपना सच होता नजर आ रहा है। योजना के तहत 50 लाख महिलाओं को मोबाइल बाँटने का सिलसिला चल रहा है।

महिलायें मोबाइल पाने के बाद काफी खुश भी नजर आ रही है डिजिटल का जमाना है और वो भी इस कड़ी में जुडती जा रही है। राजधानी रायपुर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम माना बस्ती में बड़ी संख्या में महिलाओ को मोबाइल बांटा जा चूका है। माना बस्ती ग्रामीण इलाका है। मोबाइल प्राप्त होने के बाद महिलाये सरकार और मुख्यमंत्री को योजना के लिए धन्यवाद दे रही है महिलाओ का कहना है कि गरीब महिलाओ को सरकार मोबाइल देकर काफी अच्छा काम कर रही है। क्योंकि उन्होंने कभी इस तरह का मोबाइल नहीं चलाया था। मोबाइल घरेलु महिलाओ के लिए काफी काम आ रहा है। पहले वो सिर्फ बटन वाला फोन चलाती थी लेकिन सरकार ने स्मार्ट फोन दिया है तो वो काफी खुश है।

महिलाएं आगे बताती है कि सरकार उनके लिए हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है। महिलाओ को आगे बढ़ा रही है पहले महिलाओ को गैस का कनेक्शन सरकार ने दिया अब मोबाइल देकर हमे भी डिजिटली स्मार्ट बना रही है। यहां की महिलाओं ने कभी स्मार्ट फोन उपयोग करना तो दूर देखा तक नही था लेकिन सरकार की योजना के तहत मोबाइल मिला है। जिसके बाद महिलाएं काफी खुश है साथ ही उनके परिवार वाले भी सरकार की योजना को सराह रहे है। महिलाये बताती है कि उनके परिजनों से बात करने के लिए पड़ोसियों से मोबाइल माँगना पड़ता था लेकिन संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल मिलने से यह समस्या दूर हो गयी है।