Loading...
अभी-अभी:

कोंडागांवः राष्ट्रीय आजीविका मिशन "बिहान" के अंतर्गत सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

image

Dec 7, 2019

राष्ट्रीय आजीविका मिशन "बिहान" के अंतर्गत जनपद पंचायत बडेराजपुर के ग्राम पलना में 19 ग्राम पंचायतों के कलस्टर संगठन के अध्यक्ष एवं सचिवों का सात दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। उक्त प्रशिक्षण में महिलाओं का स्व सहायता समूहों गठन, समूह का संचालन एवं महिला जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत विहान योजना से जोड़ने के लिए अध्यक्ष सचिवों को प्रशिक्षित किया गया तथा महिलाओं को समूह के माध्यम से संगठित कर उन्हें आत्म निर्भर बनाने का प्रयास करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान आकाश महिला कलस्टर संगठन सलना बनाया गया। जिसमें अध्यक्ष नंदिनी साहू, सचिव संतोषी, कोषाध्यक्ष चंपा जैन को बनाया गया। इस कलस्टर संगठन का उद्देश्य एक सीएमएस संगठन के माध्यम से गरीब परिवारों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने का प्रयास किया जाना है।

आज हुआ समापन समारोह

प्रशिक्षण के अंतिम दिन समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन वंदन के पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात मथुरा शार्दुल एवं श्यामा साहू के द्वारा नारी जागरण का सामूहिक गीत गाकर के ऊर्जा का संचार किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष नंदिनी साहू, कुमारी मरकाम, रमेश साहू, तेजू सेठिया, कार्यक्रम अधिकारी राजेश साहू, समूह के माताएं बहने एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का सफल संचालन सीएलएफ अकाउंटेंट दुर्गा साहू के द्वारा किया गया।