Loading...
अभी-अभी:

90 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है, सर्वसुविधायु्क्त अस्पताल

image

Jan 8, 2018

**रायपुर**। छत्तीसगढ़ को एक और सर्व सुविधायुक्त अस्पताल मिलने जा रहा है। पुराना दाऊ कल्याणसिंग हॉस्पिटल अब नए रूप में तैयार हो रहा है। अंतिम सप्ताह तक राज्य सरकार डी के एस अस्पताल बनाकर तैयार कर देगी। 90 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे इस अत्याधुनिक सर्वसुविधा युक्त अस्पताल में मरीज के परिजनों व मरीजों को बहुत लाभ मिलेगा। **लाईनों में लगने की नहीं होगी जरुरत...** रायपुर के प्रेस क्लब में आज रूबरू कार्यक्रम में पहुंचे डी के एस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता ने बताया कि हजारों स्टाफ से परिपूर्ण, सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल में सभी विभागों में 3 से अधिक डॉक्टर होंगे, ये देश का पहला ऐसा अस्पताल है जिसमें निमोटिक वेस्ट मेनेजमेंट सिस्टम होगा, जिससे अस्पताल का पूरा कचरा ट्यूब के माध्यम से एक जगह एकत्रित होगा। साथ ही साथ मरीजों के लिए ओपीडी रजिस्ट्रेशन में टेबलेट कोरियर ब्वॉय होंगे। जो मरीजों के पास जाकर टेबलेट से रजिस्ट्रेशन करेंगे। जिससे मरीजों को ओपीडी जैसी लाईनों में लगने की आवश्यकता नहीं होगी। मरीजों की जानकारी के लिए 30 मॉनिटर लगेंगे। जिसमें मरीज का नाम वार्ड नंबर सहित अन्य जानकारियां उपलब्ध रहेंगी। इस हॉस्पिटल में 9 अत्याधुनिक एंबुलेंस रखी गई हैं, जिनमें कैमरे लगे हैं, जिसके माध्यम से अस्पताल में बैठे डॉक्टर एंबुलेंस में मरीज की स्थिति का जायजा ले सकेंगे। मरीज के परिजनों के लिए अस्पताल में फूड जोन के साथ-साथ किड्स जोन उपलब्ध रहेंगे। अस्पताल बीपीएल, संजीवनी,स्मार्ट कार्ड व ईएसआई के मरीजों के लिए नि:शुल्क सुविधा भी उपलब्ध कराएगा।