Loading...
अभी-अभी:

नेपाल का एक प्रतिनिधी मंडल स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचा अम्बिकापुर

image

Jan 10, 2020

राम कुमार यादव - अम्बिकापुर शहर की ख्याति अब देश से निकल कर पडोसी देशों तक पहुंच चुकी है। यही वजह है कि देश की दूसरे सबसे स्वच्छ शहरों की फेहरिस्त में शुमार अम्बिकापुर की स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लेने दूसरे मुल्क के लोग अम्बिकापुर पहुंचने लगे हैं। इस क्रम में नेपाल का एक प्रतिनिधी मंडल अम्बिकापुर पहुंचा। ये दल ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के संचालन के तौर तरीके और नेपाल के शहरों को डस्टबीन फ्री बनाने की प्रकिया समझने के लिए अम्बिकापुर पहुंचा था। जिन्होंने अम्बिकापुर की व्यवस्था की तारीफ भी की औऱ इस स्वच्छता मॉडल को अपनाने की इच्छा भी जाहिर की।

देश के दूसरे नंबर का सबसे स्वच्छ शहर अम्बिकापुर

देश के छत्तीसगढ में स्थित आदिवासी बाहुल्य सरगुजा जिले का अम्बिकापुर नगर निगम अपनी स्वच्छता व्यवस्था के कारण विदेशो में भी चर्चित होने लगा है। देश के दूसरे नंबर का सबसे स्वच्छ शहर अम्बिकापुर देश के अन्य शहरों के लिए तो पहले ही मॉडल शहर बन चुका था। लेकिन अब यहां की सफाई व्यवस्था को सीखने पडोसी देश के लोग भी अम्बिकापुर पहुंचने लगे है। दरअसल इन दिनों नेपाल के सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव केदार विशाल की अगुवाई में एक दल अम्बिकापुर पहुंचा हुआ। जिन्होंने अम्बिकापुर का भ्रमण कर स्वच्छता व्यवस्था जायजा लिया और इस भ्रमण के दौरान खुद नेपाल सरकार के सचिव ने माना कि अम्बिकापुर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के बाद उसके निपटान की जो व्यवस्था बनाई गई है, वो बहुत बेहतर है।

ये सिस्टम नेपाल में जल्द ही होगा चालू

देश के दूसरे सबसे स्वच्छ शहर और पहला डस्टबीन फ्री शहर के रूप में स्थापित अम्बिकापुर के सफाई मॉडल को देखने आए नेपाल के इस प्रतिनिधी मंडल में ना केवल नेपाल सरकार के अधिकारी थे। बल्कि इस दल में पूर्वी नेपाल के विरेन्द्रनगर के मेयर और वहां सफाई के क्षेत्र में काम करने वाले बडे एनजीओ के लोग भी थे। जिन्होंने शुक्रवार को दिन भर शहर में स्थापित एक दर्जन से अधिक एसएलआऱएम सेंटर, कचरों के डपिंग यार्ड को ढांककर, उसके ऊपर बनाए गए सेनेटरी पार्क और शहर के गली मोहल्लों का जायजा लिया। जिसके बाद पडोसी मुल्क से आए प्रतिनिधिमंडल के लोगों ने अम्बिकापुर की जमकर तारीफ की। नेपाल से आई एनजीओ प्रमुख आयशा खातून के मुताबिक उन्होंने पहली बार ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन देखा है। जिसमें प्लास्टिक औऱ अन्य कचरों को अलग-अलग हिस्से में रखकर उसके निपटान की उचित व्यवस्था की जा रही है। इतना ही नहीं इन लोगों ने माना कि ये सिस्टम नेपाल में जल्द चालू किया जाएगा।

लोग सफाई को लेकर कर रहे रोज नए प्रय़ास

देश प्रदेश में अपनी सफाई व्यवस्था को लेकर कई तमगे हासिल कर चुका अम्बिकापुर वैसे तो अब किसी तमगे का मोहताज नहीं है, क्योंकि पिछले 5-7 सालों में इसने अपनी क्लीन सिटी वाली ऐसी ईमेंड डवलप कर ली है। अब देश के बाहर के लोग भी इसे स्वच्छता के लिहाज से मॉडल मान रहे है। इसकी तरह व्यवस्था डवलप करने का मन बना रहे हैं। बहरहाल 2020 के देश के दूसरे पायदान से पहले पायदान पर पहुंचने के लिए अभी भी जिला प्रशासन और निगम प्रबंधन के साथ आम लोग सफाई को लेकर रोज नए प्रय़ास कर रहे हैं। ऐसे में अब अम्बिकापुर के लोगों इंतजार है कि अपना शहर देश का दूसरे से पहला स्वच्छ शहर का तमगा हासिल कर ले।