Loading...
अभी-अभी:

'जय किसान, जय जवान' का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री की आज पुण्यतिथि

image

Jan 11, 2020

आज़ाद भारत के दूसरे पीएम और 'जय किसान, जय जवान' का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री की आज पुण्यतिथि है। उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। नायडू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्य तिथि के मौके पर, जीवन में उच्च आदर्शों तथा सादगी की प्रतिमूर्ति, शास्त्री जी की राष्ट्रसेवा तथा कर्तव्य निष्ठा, समर्पण को सादर प्रणाम करता हूं।'

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'युद्ध और कृषि संकट के दौर में भी, देश की एकता, अखंडता सुरक्षित रखने और राष्ट्र की प्रगति में सैनिकों और किसानों के योगदान को सम्मान देने के लिए उन्होंने 'जय जवान, जय किसान' का अमर मंत्र दिया।' नायडू ने आगे लिखा कि देश में कृषि और दुग्ध उत्पादन में क्रांति के लिए शास्त्री जी के प्रयासों को सदैव आदरपूर्वक याद किया जाएगा। कृतज्ञ देश के साथ शास्त्री जी की स्मृति को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
 
बता दें कि आज ही के दिन पाकिस्तान के साथ ताशकंद समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद लाल बहादुर शास्त्री की मौत हो गई थी। उस समय उनका पोस्टमार्टम नहीं कराया गया था, इसी वजह से आज तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शास्त्री जी की मौत किस वजह से हुई थी।