Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः हाथी के हमले से फिर हुई एक ग्रामीण की मौत

image

Jun 25, 2019

मनोज यादव- कोरबा क्षेत्र के वनपरिक्षेत्र में आये दिन हाथियों का हमला होता रहता है। जिसका शिकार होते हैं मासूम ग्रामीण। ऐसी ही एक घटना फिर घटी जहां हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला। घटना है करतला वन परिक्षेत्र के बैगामार की, एक हाथी ने एक ग्रामीण को कुचल दिया। मृतक मालिक राम राठिया की क्षत-विक्षत लाश देखकर आसपास के ग्रामीण सहम गए हैं। इस घटना की सूचना जब वन विभाग को दी गई तो वन अमला मौके पर पहुंचा और शव का पंचनामा कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

वन विभाग ने नहीं उठाये कोई ठोस कदम

करतला वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बैगामार निवासी मालिक राम राठिया और उसका भाई सालिक राम राठिया नजदीकी जंगल में डोरी बिनने गए थे। इसी दौरान एकाएक हाथी से मालिक राम का सामना हो गया। वो भाग पाता उससे पहले ही हाथी ने उसे कुचल डाला। मालिक राम को जब हाथी ने कुचला तो सालिक राम भाग कर अपने घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजनों को दी। हाथियों के दहशत से इस क्षेत्र के किसान भी भयभीत हैं। खेती करना उनकी मजबूरी है। भले ही हाथी उन्हें मार डाले या खेत को नुकसान पहुंचाए। कोरबा वन मंडल में इन दिनों 60 से अधिक हाथी विचरण कर रहे हैं। आए दिन हाथियों द्वारा बाड़ी को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। वन अमला भी मूकदर्शक बनकर सारा माजरा देख रहा है।