Loading...
अभी-अभी:

बैरागढ़ः राजधानी भोपाल में शिक्षा विभाग की खुली पोल

image

Jun 25, 2019

विवेक शर्मा- राजधानी भोपाल में चाहे लाख दावे किए जाएं लेकिन शिक्षा का स्तर आज भी नहीं सुधरा जा सका है। जहां एक और स्मार्ट क्लासेस की बात की जा रही है, वहीं राजधानी भोपाल के सिंगार चोली में प्राथमिक शाला स्कूल टूटी फूटी बिल्डिंग में चल रहा है। जिसमें एक कमरा है और 5 शिक्षक मौजूद हैं। कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के विद्यार्थी एक साथ बैठे हुए नजर आते हैं। सरकार एक और तो स्मार्ट क्लास की बात कर रही है, वहीं दूसरी और बच्चों को बैठने की तक व्यवस्था नहीं है।

टूटे-फूटे स्कूल में लग रही है क्लास, प्राथमिक शाला सिंगार चोली का मामला

यह मामला सिंगार चोली स्कूल का है। जहां से आए दिन एयरपोर्ट रोड से बीआईपी का आना जाना होता है। प्रदेश के मुखिया कमलनाथ यहां से स्टेट हैंगर आते जाते हैं। वहां ऐसे स्कूल की हालत नहीं सुधर सकी तो आप समझ सकते हैं कि मध्यप्रदेश में स्कूलों की हालत कैसी होगी। सड़क चौड़ीकरण के चलते प्राथमिक शाला स्कूल तोड़ दिया गया था। बात देखने वाली ये भी है कि यहां बच्चों और टीचर्स के लिए भी टायलेट सहित पानी जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। टीचर्स का कहना है कि पिछले साल एक जगह पर वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी परन्तु उनको किराया भी नहीं दिया गया। सड़क बनी मगर 1 साल बीतने के बाद भी इस स्कूल की दशा नहीं सुधर सकी। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन है।