Loading...
अभी-अभी:

खरगोनः ओम्कारेश्वर परियोजना नहर में कूद कर युवक-युवती ने दी अपनी जान

image

Jun 25, 2019

भूपेंद्र सेन- बड़वाह स्थित ओम्कारेश्वर परियोजना की मुख्य नहर में विगत कई माह से शव मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। नहर में डूबने वाले शव की पुलिस शिनाख्त नहीं कर पाती है, तब तक दूसरा मामला प्रकाश में आ जाता है। नहर में मौत के सिलसिले के चलते सोमवार सुबह नर्मदा रोड स्थित ओम्कारेश्वर परियोजना की मुख्य नहर में एक युवक युवती के नहर में कूदने की सूचना मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसके बाद एक के बाद एक नहर किनारे दर्शकों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर नावघाट खेड़ी से गोताखोर टीम को घटना स्थल पर बुलाकर नहर में डूबे युवक युवती की तलाश शुरू की।

गोताखोरों ने 1 घण्टे की मशक्कत के बाद मृत अवस्था में नहर से निकाले शव

गोताखोर टीम द्वारा करीब 1 घण्टे की मशक्कत के बाद एक साथ दोनों शव को नहर से निकालने में सफलता हासिल की। घटना स्थल पर टीआई अनिल यादव एवं उनकी टीम ने युवक के जेब से पर्स निकाला जिसमें युवक के आधार कार्ड में लिखे नाम इन्द्ररलाल पुनासिया उम्र 33 निवासी इंदिरा नगर रूपखेड़ा सनावद जिला खरगोन से पहचान हुई। वहीं पुलिस मृतक युवती का नाम काजल निवासी बांडीखार बलवाडा बता रही है।

युवती ने अपने हाथ की नस काटने के किये थे प्रयास, हाथ पर मिले काटने के निशान

इस घटना को प्रत्यक्ष रूप से देखने वाले राजू गुप्ता ने बताया कि मैं सुबह सुन्दरधाम डेहरिया आश्रम जा रहा था, तभी अचानक नहर में किसी के डूबने के दौरान हाथ दिखाई दिया। जिसे देख मेरे द्वारा नीम की डगाल तोड़कर बचाने का अथक प्रयास किया, लेकिन नहर में पानी की अधिकता ओर तेज बहाव के कारण दो डुबकी के बाद वह पानी के अंदर डूब गया। तभी मैंने 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को घटना की सूचना देकर मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर युवक युवती की तलाश शुरू की। करीब 1 घण्टे बाद युवक युवती को मृत अवस्था में नहर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों शव को पीएम के लिए शासकीय अस्पताल बड़वाह भेज दिया। युवती के एक हाथ की नस किसी धारदार वस्तु से कटी पाई गई, जो पुलिस के लिए जांच का विषय है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर घटना की जांच कर रही है।