Loading...
अभी-अभी:

जीबीआर ट्रांसपोर्ट में शराब पार्टी के दौरान हवाई फायर करने से एक युवक की मौत

image

Sep 16, 2018

हेमंत शर्मा : राजधानी के कबीरनगर थाना क्षेत्र के जीबीआर ट्रांसपोर्ट में शराब पार्टी के दौरान एक युवक ने हवाई फायर किया। जिससे गोली लगने से युवक की मौत हो गई। घटना के बाद भाग रहे दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन जांच पूरी ना होने के कारण पहले गैर इरादतन हत्या का मामला पुलिस ने दर्ज किया था लेकिन जांच पूरी हो जाने के बाद आखिरकार पुलिस ने मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और पकड़े गए दोनों। ही आरोपियों पर दफा 302 के तहत कार्यवाही कि जा रही है।

बता दें कि पकड़े गए आरोपी का नाम बलबीर सिंह उर्फ रिंकु व लखविन्दर सिंह उर्फ लक्की है। आरोपी लखविंदर  भाजयूमो का जिला उपाध्यक्ष है वहीं लखबीर ट्रांसपोटर्र है और माईनिंग ठेकेदारी का काम करता है। बता दें कि मृतक आलोक उपाध्याय पेशे से प्रापर्टी डीलर का काम करता था। पुलिस की जांच में ये बात सामने आया कि आलोक प्राय: हर महीने दो बार अपने दोस्तों के साथ जीबीआर ट्रांसपोर्ट में बैठकर शराब का पार्टी करता था।

बताया जाता है कि कल रात भी आलोक अपने दोस्त गुरूदर्शन सिंह उर्फ बाबी, सचिन त्यागी, श्याम वीर निगम व सनी सिंह के साथ बैठकर पार्टी कर रहा था तभी आरोपी बलबीर अपने दोस्त लखबीर के साथ जीबीआर ट्रांसपोर्ट के मालिक बॉबी से मिलने पहुंचा जहां आरोपी बलबीर ने अपने पास रखे पॉईंट 32 पिस्टल को दिखा कर कहा कि यह मेरा लाईसेंसी पिस्टल है। जिससे वहां पर पार्टी कर रहे लोगों ने मानने से इंकार कर दिया।तभी बलबीर ने हवा में दो बार फायर किया जिसमें दुसरी बार किया फायर सीधे ही आलोक के पेट में जा लगा। जिसके बाद बलबीर अपने दोस्त लखविन्दर के साथ कार में भागने लगा। तभी कार श्रीराम चौक के पास दूसरी कार से टकरा गया। 

जिससे दूसरे कार वाले ने बलबीर को रोक लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार व पिस्टल जब्त कर लि। वहीं घायल आलोक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 34,25,27,30 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है, बता दें कि जांच पूरी ना होने की वजह से शाम तक दोनों ही आरोपियों के खिलाफ धारा 304 लगाई गई थी लेकिन जाँच के पूरे होते ही उन पर हत्या की धारा 302 लगाई गई है।