Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : द आर्यन फाउंडेशन ट्रस्ट की जमीन को फर्जी तरीके से नाम कराए जाने का मामला

image

Sep 16, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में द आर्यन फाउंडेशन ट्रस्ट की जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम कराए जाने का मामला सामने आया है जिसमें तहसीलदार से लेकर पटवारी और पंचायत सचिव तक की भूमिका शक के घेरे में हैं। दरअसल ट्रस्ट की ओर से 2006 में ग्राम पिपरौली में जमीन खरीदी गई थी जिसमें बकायदा राजस्व विभाग से नामांतरण कराया गया था लेकिन इसके बाद भी 2013 में भागो बाई नाम की महिला ने तहसीलदार न्यायालय ग्वालियर में एक आवेदन प्रस्तुत कर इस भूमि पर अपना अधिकार बताया है।

जिसमें तत्कालीन तहसीलदार डी डी शर्मा एवं पटवारी जेपी शर्मा के द्वारा शामिल होकर दस्तावेजों में हेराफेरी एवं सांठगांठ कर और बिना ट्रस्ट का पक्ष सुने एकतरफा कार्यवाही कर महिला भागो बाई के पक्ष में निराकरण कर दिया गया। 4 करोड रुपए के इस भूमि घोटाले में तहसीलदार ,पटवारी, पंचायत सचिव सहित कई लोग शामिल है हालांकि ट्रस्ट ने इस पूरे मामले की शिकायत एसपी से लेकर आर्थिक अपराध शाखा ईओडब्ल्यू एवं लोकायुक्त विभाग से की है।

इसके साथ ही राज्यपाल ,मुख्यमंत्री ,राजस्व विभाग, मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव राजस्व मध्यप्रदेश शासन को भी इसकी शिकायत भेजी गई है जिसके बाद कोतवाली थाना में 420 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है और अब उक्त लोग जमीन को वापस करने के लिए 2 करोड रुपए की मांग कर रहे हैं।