Loading...
अभी-अभी:

ACB का छापा, रिश्वत लेते बाबू और भृत्य गिरफ्तार

image

Sep 26, 2017

दुर्ग : जिला आयुर्वेदिक अधिकारी कार्यालय के लेखा और स्थापना शाखा के बाबू और भृत्य को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 2 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया हैं। आरोपी बाबू सहायक ग्रेड 2 अरुण शाह और भृत्य दिलीप कुमार ने प्रार्थी दीपक यादव से 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे थे। जिसकी शिकायत पार्थी दिलीप ने रायपुर जाकर एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय में की थी।

दरअसल प्रार्थी दीपक यादव वर्ष 2014 में पाटन ब्लॉक के बटरेल में औषधालय सेवक के रूप में पदस्थ होकर 2 वर्ष की परीक्षावधि पर था। 2016 में उसकी परीक्षावधि पूर्ण होने पर नियमतिकरण और नया वेतन लागू करवाने वह जब जिला आयुर्वेदिक कार्यालय दुर्ग पहुंचा, तब बाबू ने उससे काम की एवज में 5000 रुपए की मांग की।

लगातार हो रही मांग से प्रार्थी मानसिक रूप से परेशान होकर 31 अगस्त को एसीबी रायपुर में शिकायत की। जिस पर एसीबी की टीम ने उसे बाबू के पास रिकार्ड मशीन लेकर भेजा। प्रार्थी ने पहले बाबू को 2500 रुपए दिए और अपने नियमतिकरण होने के बाद बाकी के रुपए देने की बात कही, सारी बात रिकार्ड हो गई।

2500 रुपए दिए जाने के बाद बाबू ने नियमतिकरण के आदेश जारी किए, लेकिन प्रार्थी वेतन नहीं निकाल पा रहा था। मंगलवार को बाकी की रकम देने प्रार्थी एसीबी की टीम के साथ कार्यालय पहुंचा और बाबू अरुण शाह को रुपए दिया।

बाबू ने बड़ी ही चालाकी से रुपए अपने हाथ में ना लेते हुए अपने भृत्य दिलीप कुमार के साथ भेजकर अपने कक्ष में टेबल के दराज में डालने कहा। प्रार्थी ने 500-500 सौ के चार नोट दराज में डाले। जैसे ही पैसे दराज में डाले गए दोनों आरोपियों को एसीबी ने धर दबोचा। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही हैं।