Loading...
अभी-अभी:

चित्रकोटः शांतिपूर्ण और निर्विघ्न रूप से संपन्न हुआ विधानसभा उप चुनाव, लगभग 75 प्रतिशत मतदान

image

Oct 21, 2019

शिवम मिश्रा - विधानसभा उप चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण और निर्विघ्न सम्पन्न हो गया। मतदान को लेकर सुबह से ही मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार शाम 5 बजे तक लगभग 75 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के बाद मतदान दलों की वापसी शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, उप निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए कुल 229 मतदान केन्द्र बनाए गए थे, इसमें 213 बस्तर और 16 सुकमा जिले में स्थित थे। कुल मतदाता 1 लाख 67 हजार 911 मतदाताओं में से लगभग 75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
22 मतदान केंद्रों में थी वेबकास्टिंग की व्यवस्था
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के 22 मतदान केन्द्रों में वेबकॉस्टिंग की व्यवस्था की गई थी। इन मतदान केन्द्रों में मतदान की पूरी प्रक्रिया पर निर्वाचन आयोग ने वेबकॉस्टिंग के जरिये देखा। मतदान के दौरान तकनीकी खराबी के कारण मतदान केन्द्र ककनार-1 और कलेपाल के वीवीपेट तत्काल बदले गए। इसी तरह मतदान के पहले मॉकपोल के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण मतदान केन्द्र सोनारपाल और बास्तानार-2 में वीवीपेट बदले गए।