Loading...
अभी-अभी:

अभनपुरः 10 लाख रुपए नगद और एक फ्लैट की मांग करने वाले ससुराल पक्ष पर दहेज़ प्रताड़ना का आरोप

image

Sep 6, 2019

प्रवीण साहू - दहेज़ में 10 लाख रुपए नगद और एक फ्लैट की मांग करने वाले पति सहित सास, ससुर, देवर व ननद के विरुद्ध पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर लिया है। गोबरा नवापारा के तर्री रोड पर रहने वाले रणवीर सिंह रात्रे का विवाह 7 मार्च 2014 को कोरबा निवासी वर्षा के साथ सामाजिक रीत-रिवाज से हुआ था। वर्षा ने आरोप लगाया है कि विवाह में उसके पिता द्वारा यथासंभव दहेज देने के बाद भी पति रणवीर, सास ईश्वरी बाई, ससुर समारू राम, देवर प्रफुल्ल और ननद स्मिता जांगड़े एक लाख रुपए नगद की मांग की गई।

गर्भवती अवस्था में उसके मायके भेज दिया

इस पर उसके पिता ने उसके और उसके पति के खाते में 50-50 हजार रुपए जमा भी कराए। लेकिन इसके बाद उनका लालच बढ़ गया और वे सभी उसे अपने पिता से 10 लाख रुपए नगद और बिलासपुर में एक फ्लैट दिलाने की मांग करने दबाव बनाते हुए प्रताड़ित करने लगे। मांग पूरी न होते देख दहेज़लोभियों ने उसे गर्भवती अवस्था में उसके मायके भेज दिया और मांग पूरी न होते तक वापिस नहीं लाने पर अड़ गए। तब से वर्षा अपने मायके में ही रह रही है। दहेज़लोभियों की मानसिकता को देखते हुए उसने बालको थाना कोरबा में दहेज़ प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई। इस पर बालको पुलिस द्वारा शून्य में मामला कायम कर केस डायरी गोबरा नवापारा थाना भेजी गई। गोबरा नवापारा पुलिस द्वारा सभी पाँचों आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 498ए, 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।