Loading...
अभी-अभी:

डिंडोरी में नगर परिषद और राजस्व अमले की संयुक्त कार्यवाही, दुकानों में किया खाद पदार्थों का औचक निरीक्षण...

image

Sep 6, 2019

शिवराम बर्मन : डिण्डोरी में नगर परिषद व तहसीलदार ने नगर में बिक रहे सड़े फल,सब्जी ,खाद पदार्थो की दुकानों में औचक निरीक्षण करते हुए दो लोगों पर जुर्माने की कार्यवाही की ​है। आपको बता दें कि इस समय सब्जी,फल,सड़े गले बेचे जा रहे है जिससे लोगो को बीमारी हो रही है। इसी को देखते हुए डिंडोरी तहसीलदार, सीएमओ शशांक आर्मो, खाद स्वास्थ्य निरीक्षक इंदरजीत व नगर परिषद अमले ने सब्जी मंडी व सब्जी विक्रताओं की दुकानों में निरीक्षण किया जहां कुछ दुकानों में खराब सब्जी मिली जिन्हें नष्ट करने के लिए नगर परिषद के कचरा वाहन में डाल उन्हें नष्ट करने भेजा गया। 

नगर के अलावा छोटे छोटे गांवो में भी सड़ी गली सब्जियां बेची जा रही है। तहसीलदार ने बताया कि लगातार ये कार्यवाही चलती रहेगी। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्यवाही भी की जाएगी। नगर परिषद द्वारा सब्जी बेचने वाले पॉलिथीन का उपयोग करते पाये गए जिनको जप्त किया गया।