Loading...
अभी-अभी:

मस्तूरीः अपरहण कर फिरौती मांगने वाले दो आरोपी पुलिस के शिकंजे में

image

Nov 20, 2019

हरिओम श्रीवास - मस्तूरी थाना क्षेत्र के आशा बंधड़े मस्तूरी थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी माँ सुमैना पांडू और भतीजे रोहन पाण्डु का किसी अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है। यह घटना बिलासपुर जयरामनगर के बीच घटित हुई थी। जानकारी के अनुसार अपने पोते के साथ जमीन के मामले में बिलासपुर कोर्ट पेशी के लिए गए हुए थे। दोपहर 2 बजे के आसपास   उनके पति अंजोर दास के मोबाइल में फोन कर 2 लाख रूपये की और अपने आप को खतरे में होने की जानकारी दी। थोड़ी देर बाद फिर फ़ोन आने से परिजन घबरा गए औऱ मस्तुरी पुलिस को आपबीती सुनाई। जिससे मस्तूरी थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाते हुए घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी और तीन अलग-अलग टीम बनाकर कर सायबर सेल की मदद से पतासाजी की गई। जिस पर फिरौती का पैसा लेने आ रहे आरोपियों को, पीड़ित द्वारा बताये गये हुलिये से पहचान कर, मस्तूरी पुलिस ने पकड़ लिया और थाना ले आई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पहले भी अपहृत महिला के पति की हत्या के आरोप में जेल जा चुका है आरोपी

घटना का अंजाम भदौरा के आरोपी राजा सिंह 25 वर्ष रविशंकर उर्फ बनाराकश सोनवानी को 10 घण्टे के भीतर ही दोनों आरोपियों को पकड़ने में सफ़लता हासिल हुआ। वहीं दोनों आरोपी ने अपहरण कर महिला और युवक को 8-9 घण्टे तक खारा जंगल में बंधक बनाकर रखे हुए थे। देर रात 6 घण्टे तक पुलिस खारा जंगल में सर्च करती रही। मस्तूरी पुलिस के अनुसार आरोपी जयरामनगर रेलवे फाटक के पास फिरौती का पैसा लेने आये। आरोपियों को घेरा बन्दी कर, पकड़ने लगे तो एक आरोपी को पकड़ पाये और तत्काल ही खारा जंगल पहुंच कर दूसरे आरोपी सहित अपरहित हुई महिला और युवक को सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पहले भी अपहृत महिला के पति की हत्या के आरोप में जेल जा चुका है और पेशी के लिए बहुत सारे रुपये खर्च हो जाने की वजह से, उसकी भरपाई अपहरण से प्राप्त रकम से करना चाहते थे। आरोपी से चार मोबाईल दस हजार रुपये की, दो नग मोटरसाइकिल जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध लूट और हत्या का मामला दर्ज है।