Loading...
अभी-अभी:

खरसियाः एसडीओपी की अवैध डीजल बेचने वाले पर कार्यवाही 

image

Apr 16, 2019

गोपाल कृष्ण नाइक- क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से खड़े वाहनों से डीजल की चोरी होने की शिकायत पर जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल गंभीरता लेते हुए गरिमा द्विवेदी खरसिया एसडीओपी, एस आर साहू टीआई खरसिया निर्देशित किया गया था कि क्षेत्र में संघन जांच पड़ताल की जाए।

पुख्ता सूचना पर की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही

मिले निर्देश पर संज्ञान लेते हुए गरिमा द्विवेदी ने मुखबिर का जाल बिछाते हुये पुख्ता सूचना पर ताबड़तोड़ कार्यवाही के लिए संयुक्त टीम शैलेन्द्र एक्का खाद्य विभाग पुलिस दल बल के साथ ग्राम छोटे देवगांव के हरिशचंद्र उर्फ रायगढ़ीया गुप्ता के मकान के गोदाम से 200 लीटर की ड्रम में भरी हुई डीजल, खाली ड्रम 5 नाग, 200 लीटर वाली छोटी बड़ी चार खाली जरकिन, पाइप तथा गोदाम से निकाल कर स्वराज माजदा सीजी 10 सी 5779 में लदी हुई, 10 ड्रम 200 लीटर वाली, जिसमें कुल 2000 लीटर डीजल, खाली टंकी दो नग, एक 1000 लीटर विक्रय के लिए ले जाने की पूर्ण तैयारी में था। मौके में कुल 2200 लीटर डीजल, जिसकी कुल कीमत 154000  रूपये है, को जब्त किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध खरसिया थाना में अपराध क्रमांक 166/ 19 धारा 285, आईपीसी व 3,7 ई, सी एक्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर किया जा रहा है।