Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः नाबालिग चालकों पर कार्रवाई, शहर के अंदर हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए ट्राफिक पुलिस ने चलाया अभियान  

image

Jan 25, 2020

भूपेन्द्र सिंह - रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के दौरान दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। जिसको देखते हुए रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक राजकुमार मिंज और टीम द्वारा अभियान चलाते हुए नाबालिक वाहन चालकों ओवर स्पीड तथा प्रेशर हॉर्न बजाते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में व्यवधान डालने वालों पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान नाबालिक वाहन चालकों एवं बिना कागजात के वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिस वाहनों को जब्त कर थाना ले गए और परिजनों को बुलाया गया। ताकि उन पर कड़ी चेतावनी देते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा सके।

कुछ नासमझ लोग पुलिस की कार्यवाही का कर रहे विरोध

शहर में कार्रवाई के विरोध में भी कुछ आवाजें आई। उनका कहना था कि नाबालिगों पर कार्रवाई तो ठीक है लेकिन अचानक कार्रवाई उचित नहीं है। समय देते हुए कार्रवाई पुलिस को करनी चाहिए। जबकि पुलिस का कहना है कि विगत दिनों 1 सप्ताह तक सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को यातायात के संबंध में जागरूकता अभियान चलाते हुए समझाइश दी गई थी। इसके बाद भी लोग नाबालिग बच्चों को वाहन दे रहे हैं और वह फराटेदार वाहन चलाते हुए  दुर्घटनाग्रस्त भी हो रहे हैं, इसलिए यह कार्रवाई जरूरी हो गई है।