Oct 16, 2019
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने नर्सिंग कॉलेजों पर कार्रवाई की है। अमूमन अब तक इन संस्थानों पर कोई कार्यवाई नहीं होती थी। नतीजतन मनमाने ढंग से नर्सिंग कालेज संचालित किये जा रहे थे। लेकिन पहली बार चिकित्सा शिक्षा विभाग ने नर्सिंग कॉलेजों की जांच कराई और जांच में कमियां पाये जाने पर कालेजों को ज़ीरो ईयर घोषित कर दिया है। सरगुजा संभाग में कुल 8 निजी नर्सिंग कालेजों पर यह कार्रवाई की गई है।
दूसरे कॉलेज प्रबंधनों में भी मची खलबली
दरअसल बगैर साधन-सुविधा के संचालित हो रहे सरगुजा संभाग के 8 निजी नर्सिंग कॉलेजों को शिक्षा सत्र 2019-20 के लिए जीरो ईयर घोषित कर दिया गया है। संचालक चिकित्सा शिक्षा कार्यालय की उच्च स्तरीय समिति के निर्णय अनुसार छत्तीसगढ़ नर्सेज रजिस्ट्रेशन कौंसिल द्वारा पहली बार निजी नर्सिंग कॉलेजों में नकेल कसने जीरो ईयर घोषित करने से दूसरे कॉलेज प्रबंधनों में भी खलबली मची हुई है। सरगुजा संभाग से जिन निजी नर्सिंग कॉलेजों को शिक्षा सत्र 2019-20 के लिए जीरो ईयर घोषित किया गया है, उसमें एके इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग मनेंद्रगढ़, अशर्फी देवी इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग बलरामपुर, डिवाइन कॉलेज आफ नर्सिंग वाड्रफनगर, लक्ष्य कॉलेज आफ नर्सिंग सीतापुर, लवकुश इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग पत्थलगांव, संस्थान कॉलेज आफ नर्सिंग बैकुंठपुर, पुष्पेंद्र कॉलेज आफ नर्सिंग वाड्रफनगर, इंस्टीट्यूट आफ जनरल ट्रेनिंग सेंटर केदारपुर अंबिकापुर शामिल हैं।